Entertainment

Dunki:विक्रम कोचर को ‘डंकी’ में रोल के लिए बेलने पड़े पापड़, एक-दो नहीं इतने ऑडिशन के बाद मिला काम – Dunki Vikram Kochhar On Working With Srk And Rajkumar Hirani Says Got Role After 7to 8 Auditions

‘केसरी’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर विक्रम कोचर जल्द ही ‘डंकी’ और ‘द्वंद’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। ‘द्वंद’ 29 सितंबर, 2023 को रिलीज होने वाली है। इसी को लेकर विक्रम ने निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ अपने कामकाजी संबंधों, आगामी फिल्म ‘द्वंद’ समेत कई विषयों पर बात की। साथ ही शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘डंकी’ में मिले किरदार को लेकर बड़ा खुलासा करते नजर आए। 



विक्रम कोचर ने अपने हालिया इंटरव्यू में आगामी फिल्म ‘द्वंद’ पर बात करते हुए कहा, ‘द्वंद का अर्थ है संघर्ष और यही हमने निर्दिष्ट किया है। यह कोई सामान्य संघर्ष नहीं है बल्कि यह एक आंतरिक संघर्ष की तरह है जो हर व्यक्ति में व्याप्त है जिसका सामना हम अपने दैनिक जीवन में करते हैं। इनमें जटिल भावनाएं, ईर्ष्या आदि शामिल हैं। दिलचस्प कहानी संघर्ष को आगे बढ़ाती है, और इसलिए कहानी में बहुत सारा नाटक होना चाहिए।


विक्रम अगली बार शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगे, जिसे लेकर अभिनेता ने कहा, ‘मैं फिल्म के बारे में कुछ भी नहीं बता सकता। हालांकि, मैं इस सप्ताह खोपोली में डंकी की शूटिंग करने जा रहा हूं, जो आखिरी शेड्यूल होगा।’ जब उनके किरदार के बारे में और पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया, ‘मैं किरदार के बारे में कुछ भी नहीं बता पाऊंगा। मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं एक सकारात्मक किरदार निभा रहा हूं। 7-8 ऑडिशन और कुछ लुक टेस्ट देने के बाद मुझे यह भूमिका मिली। मुझे लगता है कि बड़ी फिल्में और बड़े प्रोडक्शन हाउस बहुत सावधान रहते हैं।’

Farah Khan: फराह खान ने दिया राज कुंद्रा की बायोपिक का संकेत, वीडियो देख फैंस की बढ़ी उत्सुकता


राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का सौभाग्य मिलने पर विक्रम ने कहा, ‘मैं हमेशा शीर्ष निर्देशकों के साथ काम करना चाहता था। मैं सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों में से एक राजू हिरानी जी के साथ काम करके खुश हूं। यह मुझे तीन वर्ष बाद मिला और ऐसा करते-करते पांच वर्ष हो गए। हां, राजू जी ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म केसरी में मेरा काम देखा था। मुझे लगता है कि वे किसी नए व्यक्ति की तलाश में थे इसलिए मुझे मौका मिला।’

Fukrey 3 Review: ‘ओएमजी 2’ के बाद पंकज त्रिपाठी का एक और चौका, ‘देजा चू’ दिखाकर वरुण शर्मा फिर चैंपियन


विक्रम ने सेट पर राजू और शाहरुख खान से मिली सलाह के बारे में खुलकर बात की। अभिनेता ने जोड़ा, ‘राजू जी बोले, तुम बहुत प्यारे लग रहे हो। उन्होंने मेरा मार्गदर्शन भी किया और मैंने भी आंख मूंद कर उनका अनुसरण किया। शाहरुख ने मेरा काम नहीं देखा है। उन्होंने मुझसे मजाक में कहा कि मैं तो फिल्म को वहां तक ले जा रहा हूं जहां तक ले जा सकता हूं। तुम ने एक्टिंग अच्छी नहीं की तो फिल्म फ्लॉप हो जाएगी।’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button