Entertainment

Fact Check:वहीदा रहमान हैं ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ पर डांस कर रही महिला? यहां जानें वायरल वीडियो का सच – Fact Check The Woman Who Is Dancing On Aaj Phir Jeene Ki Tamanna Hai Is Not Waheeda Rehman Watch Here

fact check the woman who is dancing on Aaj Phir Jeene Ki Tamanna Hai is not waheeda rehman watch here

वहीदा रहमान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान को इस साल का प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलेगा। इसका एलान हो चुका है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की घोषणा की है। अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘इस वर्ष दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान को चुना गया है।’ दादा साहब फाल्के सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। 

क्या है वायरल वीडियो का सच

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ गाने पर डांस करती नजर आ रही है। वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस महिला को वहीदा रहमान बता रहे हैं। वीडियो में दिख रही इस महिला का लुक वहीदा रहमान से काफी मिलता-जुलता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में वहीदा रहमान डांस कर रही हैं या नहीं? इस सच का पता लगाने के लिए इसकी  जांच-पड़ताल की गई और दावे को फर्जी बताया गया है। दरअसल,  वीडियो में दिख रहीं महिला वहीदा रहमान नहीं, बल्कि डांसर मयूखा सुनीला अशोक हैं। अब तक इस वीडियो को नौ लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा है।

View this post on Instagram

A post shared by Sunila Ashok (@mayookha_sunila)

Raveena Tandon: रवीना टंडन ने उठाया इंडस्ट्री के काले राज पर से पर्दा, बताया- कैसे उनके खिलाफ हुई राजनीति

सुनीला अशोक ने शेयर किया वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो को सुनीला अशोक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, लगता है ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ गाने पर बना मेरा वीडियो वहीदा रहमान के डांस वीडियो के रूप में वायरल हो गया है! मैं उनसे तुलना किए जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। दर्शकों से मिल रहे प्यार और सराहना से मैं अभिभूत हूं।’ वहीदा रहमान इंडस्ट्री की प्रतिष्ठित कलाकारों में शुमार रही हैं। उन्होंने अपने करियर मे ‘गाइड’, ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’ और ‘चौदहवीं का चांद’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

यह भी पढ़ें- Dunki: ‘सर अब बाथरूम से बाहर आ जाओ डंकी का ट्रेलर दिखाना है’, हिरानी के पोस्ट पर शाहरुख खान ने दी प्रतिक्रिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button