Asian Games:नागल और अंकिता क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर, भारतीय एकल टेनिस खिलाड़ी बिना पदक के लौटेंगे – Asian Games: Sumit Nagal And Ankita Raina Out In Quarterfinals, Indian Singles Tennis Players Without Medal
अंकिता रैना
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के एकल टेनिस खिलाड़ी 2006 के बाद पहली बार एशियाई खेलों से खाली हाथ लौटेंगे। सुमित नागल और पिछली बार की कांस्य पदक विजेता अंकिता रैना बुधवार को क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए।
नागल के लिए दुनिया के 60वें नंबर के खिलाड़ी जिझेन झांग को हराना आसान नहीं था। वह दो घंटे 16 मिनट में 7-6, 1-6, 2-6 से हार गए। सोमदेव देववर्मन ने 2010 में पुरुष एकल में स्वर्ण जीता था। उसके बाद युकी भांबरी (2014 इंचियोन) और प्रजनेश गुणेश्वरन ( 2018 जकार्ता ) ने कांस्य पदक जीता था।
दोहा में 2006 में हुए खेलों में रोहन बोपन्ना और करण रस्तोगी एकल वर्ग में पदक दौर में नहीं पहुंच सके थे। रैना को जापान की हारूका राजी ने क्वार्टर फाइनल में 3-6, 6-4, 6-4 से पराजित किया। रामकुमार रामनाथन तीसरे और रूतुजा भोसले दूसरे दौर में ही हार गए थे। पुरुष युगल और मिश्रित युगल में भारतीय चुनौती अभी भी बाकी है।