Asian Games:भारत की बेटियों ने शूटिंग में लहराया परचम, जीता सोना, जानें कौन हैं मनु भाकर, ईशा और रिदम सांगवान – Asian Games 2023: Indian Shooting Team Raises Flag Know About Manu Bhaker, Isha Singh And Rhythm Sangwan Story
ईशा, मनु और रिदम ने स्वर्ण जीता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। चौथे दिन भारतीय एथलीट्स ने अब तक चार पदक जीत लिए हैं। बुधवार को पहला स्वर्ण भारत की बेटियों ने शूटिंग इवेंट में जीता। मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की महिला टीम ने 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारत की बेटियों ने चीन को तीन अंकों से हराया।
भाकर ने राउंड की शुरुआत दो अंकों की बढ़त के साथ की और जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ा, उन्होंने इसे तीन अंकों तक बढ़ा दिया। फिर ईशा और रिदम ने भारत की बढ़त को बनाए रखा और देश के लिए स्वर्ण अपने नाम किया। आइए जानते हैं, मनु, ईशा और रिदम कौन हैं और उनका क्या इतिहास रहा है…
एशियाई खेलों के दौरान मनु और रिदम