Entertainment

Tmkoc:शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी पर लगाए चौंकाने वाले आरोप, जेनिफर ने भी किया समर्थन – Jennifer Mistry Supported Shailesh Lodha Revelation On Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Maker Asit Modi

टीवी के मशहूर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस शो को छोड़ चुके कई स्टार्स जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, मोनिका भदौरिया, शैलेश लोढ़ाने TMKOC के मेकर्स खासतौर पर असित कुमार मोदी पर कईं चौंकाने वाले आरोप लगाए थे। वही हाल ही में शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे जिसके बाद अब जेनिफर मिस्त्री ने भी उनका सपोर्ट किया है।



कुछ दिन पहले ही शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी को लेकर कईं चौकाने वाले खुलासे किए थे साथ ही यह भी बताया था कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा। वहीं जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शैलेश का समर्थन करते हुए अपने सोशल मीडिया पर मीडिया की एक रिपोर्ट का एक स्क्रीनग्रैब शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अगर शैलेश जी जैसे सीनियर एक्टर को ऐसा सुनना पड़ता था तो जरा सोचिए हम जैसो ने क्या-क्या सुना होगा और क्या सहन किया होगा’।


हाल ही में खुद शैलेश मीडिया से बातचीत करते हुए खुलासा किया था कि शो के मेकर असित कुमार मोदी ने उनसे गलत तरीके से बात की थी। इतना ही नहीं, ‘तारक मेहता’ के अलावा किसी अन्य शो में काम करने के लिए भी उन्हें अपमानित किया गया था। एक्टर ने बताया कि एक बार उन्हें एक अन्य शो में गेस्ट सेलिब्रिटी के रूप में इनवाइट किया गया था, और उन्होंने खुशी-खुशी इसमें भाग लिया, लेकिन असित कुमार मोदी को यह पसंद नहीं आया।


शैलेश ने ये भी बताया कि असित ने उनसे जिस तरह से बात की वह उन्हें पसंद नहीं आई। शैलेश ने यह भी शेयर किया कि असित कुमार मोदी ने शो में सभी को अपमानजनक तरीके से अपना नौकर कहा, उनके बोलने का तरीका मैं बर्दाश्त नहीं कर सका। एक शो कई लोगों के जरिए बनता है, किसी एक इंसान की बदौलत नहीं। 17 फरवरी को मैंने मेल कर दिया कि मैं अब शो में काम नहीं कर पाऊंगा’।


बता दें कि जेनिफर इस शो में पिछले 15 साल से रोशन सोढी का किरदार निभाती नजर आई हैं। लेकिन जब से मेकर्स के साथ अभिनेत्री की अनबन हो गई तब से उन्होंने शो छोड़ दिया और सेट पर नजर नहीं आई हैं। वहीं, असित कुमार मोदी द्वारा निर्मित, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से प्रसारित हो रहा है। पिछले कई वर्षों में यह शो भारतीयों की दिलों की धड़कन बनकर उभरा है। लोगों के बीच इस शो की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि इसका हर कलाकार दर्शकों के दिलों में बस गया है। बीते काफी समय से यह शो अपनी स्टारकास्ट के छोड़कर जाने के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। 

यह भी पढ़ें: अपने फिल्मी लुक को लेकर सोनम कपूर ने जताई निराशा, बोलीं- हमेशा एक जैसे ही दिखाया गया है

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button