Sports

Asian Games:टेनिस में सुमित नागल और अंकिता रैना क्वार्टर फाइनल में, हॉकी टीम ने सिंगापुर पर की गोलों की बारिश – Asian Games Sumit Nagal And Ankita Raina In Tennis Quarter-finals Indian Hockey Team Beats Singapore

Asian Games Sumit Nagal and Ankita Raina in tennis quarter-finals Indian hockey team beats Singapore

सुमित नागल और भारतीय पुरुष हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल और अंकिता रैना आसान जीत के साथ एशियाई खेलों के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे जबकि रामकुमार रामनाथन और रुतुजा भोसले की चुनौती एकल स्पर्धा में हार के साथ खत्म हो गई। नागल ने कजाखस्तान के बेबिट जुकायेव को 7-6 (9), 6-4 से हराया। महिला एकल में भारत शीर्ष खिलाड़ी अंकिता ने हांगकांग की अदित्या पी करुणारत्ने को महिला एकल के तीसरे दौर के मुकाबले में 6-1 6-2 से शिकस्त दी। 

रैंकिंग में 198 वें स्थान पर काबिज अंकिता 354वें स्थान की खिलाड़ी के खिलाफ एक घंटे 34 मिनट तक चले मुकाबले में अपने तीनों ब्रेक प्वाइंट भुनाने में सफल रहीं। अंकिता को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जापान की हारुका काजी (213 वीं रैंकिंग) की चुनौती से पार पाना होगा। टेनिस में सेमीफाइनल में पहुंचने पर पदक तय हो जाता है। 

रामकुमार को मिली हार

रैंकिंग में 336 स्थान पर काबिज भोसले को फिलीपींस की अलेक्जेंडर एला (विश्व रैंकिंग 190) ने एक घंटे 51 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-2 से हराया। पुरुष एकल में रामकुमार विश्व रैंकिंग में 78वें स्थान पर काबिज योसुके वतानुकी की चुनौती से पार पाने में नाकाम रहे। रामकुमार ने जापान के खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन दो घंटे और 40 मिनट तक चले मुकाबले को 5-7, 7-6, 5-7 से हार गए। रामकुमार और रुतुजा दोनों के युगल मुकाबले में बने हुए है।

हॉकी टीम ने दागे 16 गोल

कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक की मदद से भारतीय हॉकी टीम ने सिंगापुर को पुरुष हॉकी में 16-1 से हरा दिया। यह भारत की लगातार दूसरी जीत है, इससे पहले उज्बेकिस्तान को 16-0 से रौंदा था। दुनिया की 49वें नंबर की टीम सिंगापुर के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने मनमाफिक अंदाज में गोल किए। हरमनप्रीत (24वां, 39वां, 40वां, 42वां मिनट), मनदीप (12, 30, 51वां मिनट), अभिषेक (51, 52वां मिनट), वरुण कुमार (55, 56 वां मिनट), ललित कुमार उपाध्याय (16वां मिनट), गुरजंत सिंह (22वां मिनट), (23वां मिनट), मनप्रीत सिंह (37वां मिनट), शमशेर सिंह (38वां मिनट) ने भारत के लिए गोल किए। पूरा मैच सिंगापुर के पाले में खेला गया। सिंगापुर की ओर से एकमात्र गोल जाकी जुल्करनेन ने 53वें मिनट में किया। भारतीय टीम को बृहस्पतिवार को जापान से खेलना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button