Entertainment

New Tv Shows:क्राइम, सोशल और कॉमेडी का एक साथ धमाका, शुरू हुए एक साथ तीन नए धारावाहिक – Star Bharat New Shows Saubhagyavati Bhava Niyam Aur Shartein Laagu May I Come In Madam 2 Savdhaan India Starts



स्टार भारत का शो ‘सावधान इंडिया-क्रिमिनल डीकोडेड’ काफी लोकप्रिय शो रहा है। एक लम्बे अंतराल के बाद यह शो स्टार भारत पर शुरू हो रहा हैं। इस सीजन में होस्ट के रूप में  अभिनेता सुशांत सिंह की वापसी भी हुई है। यह एक क्राइम शो है, इसका प्रत्येक एपिसोड अपराधियों के मनोविज्ञान की न सिर्फ खोज करेगा, बल्कि उनके उद्देश्यों और उनके द्वारा किए गए अपराधों की गहराई तक पहुंचेगा।


धारावाहिक ‘सौभाग्यवती भव: नियम और शर्तें लागू’ प्यार में आने वाली मुश्किलों के बारे में है। इस धारावाहिक की कहानी राघव के इर्द- गिर्द घूमती है। जो एक टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट हैं, जिसे प्यार की सही समझ नहीं है। वही सिया एक ऐसी लड़की है हमेशा अपने साथी का साथ देती है। इस शो में राघव की भूमिका धीरज धूपर और सिया की भूमिका अमनदीप सिद्धू निभा रही हैं। तो इस शो में करणवीर बोहरा भी एक खास किरदार में नजर आएंगे। 

 


धारावाहिक ‘मे आई कम इन मैडम’ का नया सीजन एक कॉमेडी शो है। इस धारावाहिक की कहानी  एक ऐसे व्यक्ति की जिंदगी के बारे में है जो अपनी पत्नी और बॉस के बीच फंसा हुआ है। इस धारावाहिक में संदीप आनंद और नेहा पेंडसे की मुख्य भूमिकाएं हैं। इस धारावाहिक का पिछला सीजन भी खूब पसंद किया गया था।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button