Sports

Asian Games:स्क्वॉश में भारत ने सिंगापुर और पाकिस्तान को हराया, मुक्केबाजी में सचिन और नरिंदर का विजयी पंच – Asian Games India Defeated Singapore And Pakistan In Squash Sachin Siwach Narender Berwal Shines In Boxing

Asian Games India defeated Singapore and Pakistan in squash Sachin Siwach Narender Berwal shines in boxing

भारत बनाम पाकिस्तान स्क्वॉश
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय स्क्वॉश टीमों ने पुरुष और महिला स्पर्धाओं में दमदार आगाज करते हुए में क्रमशः सिंगापुर और पाकिस्तान पर आसान जीत दर्ज की। अनुभवी जोशना चिनप्पा, 15 साल की अनहत सिंह और तन्वी खन्ना की तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय महिला टीम ने पूल बी के अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान को 3-0 से मात दी। एशियाई खेलों के छठे सत्र में खेल रही अनुभवी जोशना को नूर उल हुदा सादिया को 11-2, 11-5, 11-7 से हराने में महज 13 मिनट का समय लगा। तन्वी ने इसके बाद नूर उल इन इजाज को 11-3, 11-6, 11-2 से हराकर भारतीय प्रभुत्व कायम किया। 

पुरुष वर्ग में चोट से वापसी कर रहे हरिंदर को शुरुआती मैच में सिंगापुर के जेरोम क्लेमेंट ने कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 39 मिनट तक चले मैच को 11-4, 13-11, 8-11, 11-7 से जीता। जोशना की तरह ही अपने छठे एशियाई खेलों में भाग ले रहे शीर्ष भारतीय खिलाड़ी घोषाल ने सैमुअल कंग को 11-9, 11-1, 11-4 जबकि अभय सिंह ने मार्कस फुआ को सीधे गेमों में 1-7, 11-7, 11-7 से हराया। घोषाल की अगुवाई वाली टीम ने पिछले एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था। टीम का लक्ष्य इस बार 2014 की तरह स्वर्ण पदक जीतना है।

सचिन और नरिंदर को मिली जीत

भारतीय मुक्केबाज सचिन सिवाच (57 भारवर्ग) ने एशियाई खेलों में मंगलवार को प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व युवा चैंपियनशिप 2021 विजेता 23 साल के सचिन ने इंडोनेशिया के प्रतिद्वंद्वी को आसानी से 5-0 से हराया। अब उनका सामना कुवैत के तुर्की अबुकुतेलाह से होगा। वहीं नरेंदर बरवाल प्लस 92 किलोवर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने किर्गिस्तान के इलकोरो यूलू ओमात्बेक को हराया। सचिन का सामना अब कुवैत के अबुकवथाइलाह से होगा। जबकि नरिंदर की क्वार्टर फाइनल में टक्कर ईरान के रेमेजनपाउर दिलावर से होगी।

शतरंज: दूसरे स्थान पर पहुंचे विदित गुजराती

एशियाई खेलों में चीन के वेई यी ने सातवें दौर में तीसरे वरीय विदित गुजराती को हराकर उन्हें दूसरे स्थान पर धकेल दिया। वेई यी सातवें दौर के बाद 5.5 अंक के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि गुजराती पांच अंक लेकर उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहैं। अर्जुन एरिगेसी साढ़े चार अंक लेकर तीन खिलाडिय़ों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने सातवें दौर में इंडोनेशिया के नोवेंद्रा को हराया। इससे पहले गुजराती ने पांचवें दौर में ईरान के परहाम को और छठे दौर में नोदिरबेक को हराया और शीर्ष स्थान पर पहुंच गए थे। महिला वर्ग में कोनेरु हंपी और डी हरिका 4.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। वे चीन की होउ यीफान से आधा अंक पीछे हैं। कजाखस्तान की बिबिसारा दूसरे और चीन की झू जिनेर सात दौर के बाद छह अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। अभी दो दौर और खेले जाने बाकी हैं।

तैराकी में भारत की मेडले रिलेट टीम ने तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड

भारत की चार गुणा 100 मीटर पुरुष मेडले रिले टीम ने दिन में दूसरी बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन इसके बावजूद मंगलवार को यहां एशियाई खेलों में पांचवें स्थान पर रही। श्रीहरि नटराज, लिखित सेल्वराज, साजन प्रकाश और तनीश जॉर्ज मैथ्यू की चौकड़ी ने फाइनल में तीन मिनट 40.20 सेकंड के समय के साथ सुबह के सत्र में शुरुआती दौर की हीट एक में बनाए तीन मिनट 40.84 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया। चीन ने तीन मिनट 27.01 सेकंड के एशियाई रिकॉर्ड समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। कोरिया (तीन मिनट 32.05 सेकंड) को रजत जबकि जापान (तीन मिनट 32.52 सेकेंड) को कांस्य पदक मिला। सुबह के सत्र में भारतीय चौकड़ी हीट एक में जापान के बाद दूसरे स्थान पर रही। उन्होंने नटराज, संदीप सेजवाल, प्रकाश और आरोन डिसूजा का तीन मिनट 44.94 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में बनाया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button