Asian Games:टेनिस में भारत को बड़ा झटका, स्वर्ण पदक के दावेदार रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी उलटफेर का शिकार – Big Blow To India In Tennis Rohan Bopanna And Yuki Bhambri Victims Of Upsets In Asian Games
रोहन बोपन्ना
– फोटो : ट्विटर
विस्तार
एक बड़े उलटफेर में स्वर्ण पदक के दावेदार शीर्ष वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी सोमवार को टेनिस पुरुष युगल में निचली रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों से हारकर एशियाई खेलों से बाहर हो गए। भांबरी खेल के आखिरी हिस्से में लय हासिल करने के लिए जूझते नजर आए। उज्बेकिस्तान के सर्जेइ फोमिन और खुमोयुन सुल्तानोव ने यह मुकाबला 2-6, 6-3, 10-6 से जीता।
यह हार भारतीय जोड़ी को बहुत खलेगी क्योंकि बोपन्ना युगल में शीर्ष दस खिलाड़ियों में है और भांबरी भी शीर्ष सौ में हैं जबकि उज्बेकिस्तानी टीम शीर्ष 300 में भी नहीं है। दूसरे सेट में 3-4 स्कोर पर भांबरी ने डबलफाल्ट किया जिससे एक ब्रेक प्वाइंट गंवा दिया। बैकहैंड पर उनके कमजोर शॉट से उजबेक टीम ने बढत बना ली। सुपर टाइब्रेकर में उज्बेक टीम ने 3-0 की बढ़त बना ली और जल्दी ही इसे 5-1 कर लिया।
बोपन्ना की सर्विस पर शानदार सर्विस रिटर्न के दम पर यह बढ़त 6-1 की हो गई। फोमिन ने बैकहैंड पर विनर लगाकर चार मैच प्वाइंट बनाए। भारतीय जोड़ी ने पहला बचा लिया लेकिन सुल्तानोव ने विनर लगाकर मुकाबला जीता। बोपन्ना और भांबरी अब मिश्रित युगल में खेलेंगे। भांबरी और अंकिता रैना को शीर्ष वरीयता मिली है जबकि बोपन्ना और भोसले को दूसरी वरीयता मिली है।
इससे पहले भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना ने महिला एकल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि रूतुजा भोसले को निचली रैंकिंग वाली अरूजान सगनडिकोवा के खिलाफ जीतने में काफी पसीना बहाना पड़ा। रैना ने दूसरे दौर के मैच में एक भी गेम नहीं गंवाया और 51 मिनट में उजबेकिस्तान की 17 वर्ष की सबरीना ओलिमजोनोवा को 6-0, 6-0 से हराया। एकल में 198वीं रैंकिंग वाली 2018 की कांस्य पदक विजेता रैना का सामना अब हांगकांग की आदित्या पी करूणारत्ने से होगा। वहीं भोसले ने कजाखस्तान की खिलाड़ी को 7-6, 6-2 से हराया।