Ghost:’घोस्ट’ के साथ धमाल मचाने को तैयार शिवा राजकुमार और अनुपम खेर, इस दिन हिंदी में रिलीज होगी फिल्म – Anupam Kher And Shiva Rajkumar Starrer Kannada Thriller Film Ghost Will Be Release In Hindi On 19 October
अनुपम खेर और शिवा राजकुमार
– फोटो : Social media
विस्तार
अनुपम खेर और शिवा राजकुमार अभिनीत एक्शन कन्नड़ थ्रिलर फिल्म ‘घोस्ट’ हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसकी घोषणा खुद अभिनेता अनुपम खेर ने ट्विटर पर खास अंदाज में दी। अनुपम ने फिल्म की रिलीज की घोषणा के साथ अपना और शिवा राजकुमार का एक वीडियो साझा किया।
अनुपम खेर ने दी जानकारी
अनुपम खेर ने शिवा राजकुमार के साथ वीडियो कॉल की क्लिप साझा की, जिसमें वह साउथ अभिनेता ने मजेदार अंदाज में बात करते दिखे। इसी वीडियो में उन्होंने फैंस को यह खुशखबरी दी कि उनकी फिल्म ‘घोस्ट’ हिंदी में रिलीज होने वाली है। वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आखिरकार बड़े खुलासे की पुष्टि हो गई। संदेश प्रोडक्शंस और डॉ. जयंतीलाल गडा ‘घोस्ट’ को हिंदी में सबसे आगे लाने के लिए तैयार हैं। जय हो।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
‘घोस्ट’ में कन्नड़ सुपरस्टार शिवा राजकुमार और अनुपम खेर हैं। वीडियो में खेर और शिवा राजकुमार एक वीडियो कॉल करते हुए और ‘घोस्ट’ हिंदी रिलीज पर चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का निर्देशन फिल्म निर्माता श्रीनि ने किया है। यह 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पेन स्टूडियो अपने पहले कनाडाई सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार है।
“The big reveal is finally confirmed! 🎉
Sandesh Productions and Dr. Jayantlal Gada are set to bring ‘Ghost’ in Hindi to the forefront. Jai Ho! 😍🌈🎬 #HindiCinema #GhostHindi @NimmaShivanna @SandeshPro @lordmgsrinivas @ArjunJanyaMusic @TSeries #GHOST #DrShivarajkumar… pic.twitter.com/4RIgLm8FeI
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 25, 2023
अनुपम की आने वाली फिल्में
वहीं बात करें अनुपम खेर की आने वाली फिल्मों के बारे में तो अभिनेता के पास कई दिलचस्प परियोजनाएं हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक रोमांचक घोषणा की, जिसमें आगामी कैंडियन फिल्म में उनकी उपस्थिति की एक झलक पेश की गई। अनुपम खेर ईशा मार्जारा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कैलोरी’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। फिल्म एक सिख-कनाडाई परिवार के जीवन और अनुभवों का पता लगाएगी। इसके अलावा वह विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।