Entertainment
Sophia Loren:मशहूर अभिनेत्री सोफिया लॉरेन हुईं हादसे की शिकार, डॉक्टरों को करनी पड़ी सर्जरी – Famous Actress Sophia Loren Fall At Home Undergoes Surgery For Fractures
सोफिया लॉरेन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मशहूर अभिनेत्री सोफिया लॉरेन को जिनेवा में अपने घर पर गिरने के बाद रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में कथित तौर पर इतालवी स्टार के कूल्हे और जांघ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद डॉक्टरों को उनकी सर्जरी करनी पड़ी। फिलहाल, उनका स्वास्थ्य अभी ठीक बताया जा रहा है।