Shilpa Shetty:सोशल मीडिया पर नकारात्मकता से ऐसे निपटती हैं शिल्पा शेट्टी, बताया अपना तरीका – Sukhee Actress Shilpa Shetty On Social Media Negativity Says I Choose To Ignore These People
शिल्पा शेट्टी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म ‘सुखी’ को लेकर चर्चा में हैं। 22 सितंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इन दिनों एक्ट्रेस इस फिल्म के प्रचार में जुटी हैं। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर फैली नेगेटिविटी पर अपने विचार साझा किए। बता दें कि शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी वर्कआउट फोटो और तस्वीरें साझा करती नजर आती हैं। मगर, इस प्लेटफॉर्म पर व्याप्त नकारात्मकता और ट्रोलिंग का सामना वह कैसे करती हैं? खुद शिल्पा ने बताया…
ट्रोलिंग का कैसे करती हैं सामना?
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फैली नेगेटिविटी को लेकर बात की और कहा कि वह इसे गंभीरता से नहीं लेती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे कभी-कभी लगता है कि सोशल मीडिया पर लोग कई बार काफी मतलबी हो जाते हैं। और मुझे ऐसा लगता है कि हमने उन्हें अपनी जिंदगी में शामिल कर लिया है।’
लोगों से बनाकर रखती हैं दूरी
शिल्पा ने आगे कहा, ‘मुझे उनसे प्यार है। और ये मेरा तरीका है थोड़ा सा प्यार और शामिल करने का, लेकिन कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि वो सीमा लांघ जाते हैं। मैं इन लोगों को नजरअंदाज करना पसंद करती हूं। जो प्यार देते हैं उन्हें बहुत सारा प्यार वापस देना चाहूंगी।’
यह है फिल्म की कहानी
बात फिल्म ‘सुखी’ की करें तो इसमें कुशा कपिला भी नजर आई हैं। सोनल जोशी द्वारा निर्देशित यह कहानी सुखप्रीत यानि सुखी की है, जो अपने स्कूल में सबकी फेवरेट होती है। लेकिन, शादी के बाद वह होममेकर बन जाती और करीब 20 साल बाद उसे अहसास होता है कि पत्नी और एक मां होने से पहले वह एक महिला है, जिसे अपनी जिंदगी जीनी चाहिए और अपने सपने पूरे करने चाहिए। हालांकि, शिल्पा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जादू चलाने में नाकाम साबित हो रही है।