Rakhi Sawant Biopic:पर्दे पर राखी बनने जा रहीं आलिया भट्ट? जानें कहां तक पहुंचा ड्रामा क्वीन की फिल्म का काम – Rakhi Sawant Wants Alia Bhatt Or Vidya Balan To Play Her Role In Her Biopic Netizens React Details Inside
बॉलीवुड में ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से मशहूर राखी सावंत आए दिन खबरों की सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों लगातार अपने पति आदिल दुर्रानी पर बयानबाजी कर सुर्खियां बटोर रही हैं। दूसरी तरफ आदिल दुर्रानी भी राखी को जवाब देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इस मामले में पहले शर्लिन चोपड़ा बीच में आईं, तो वहीं तनुश्री दत्ता भी दिखाई दीं। इस पूरे ड्रामे के बीच राखी सावंत ने अपनी बायोपिक का एलान कर दिया है।
एक्ट्रेस काफी समय पहले ही अपनी बायोपिक आने के बारे में एलान कर चुकी थीं। राखी समय-समय पर कहती रहती थीं कि बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स को उनकी बायोपिक बनानी चाहिए। वहीं, अब राखी अपनी फिल्म से जुड़ी डिटेल लेकर आ गई हैं। इससे साफ है कि राखी सावंत की जिंदगी पर आधारित फिल्म जल्द ही आप और हम सबके सामने होगी।
सभी जानते हैं राखी की जिंदगी भी किसी फिल्म से कम नहीं है और उनकी बायोपिक कहां से शुरू हुई और कैसे खत्म हुई, यह अब जानना बेहद दिलचस्प होगा। मीडिया से बातचीत करते हुए राखी ने बताया कि, ‘उनकी बायोपिक का काम जल्द ही शुरू होगा। अभी तक इस फिल्म में कौन एक्टर होगा और कौन डायरेक्टर इस फिल्म को लेगा। इस बारे में मुझे नहीं पता’। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह कहती हैं, ‘अभी फिल्म के सिलसिले में दो स्टार्स से बात करने की कोशिश हो रही हैं। हम लोग आलिया भट्ट और विद्या बालन से बात कर रहे हैं’।
आगे उन्होंने कहा मैं तो चाहती थी कि मैं खुद एक्ट करूं, लेकिन मेरी बायोपिक में आलिया या विद्या बालन बहुत अच्छा एक्ट करेंगी। ये दोनों ही बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस हैं। बता दें कि अगर राखी सावंत की बायोपिक आती भी है तो इसमें उनकी लाइफ के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा।
अपनी बायोपिक के लिए आलिया और विद्या बालन के होने का दावा करने वाला राखी सावंत का यह वीडियो सभी का ध्यान खींच रहा है। वहीं राखी की इस बात को सुनकर फैंस का रिएक्शन भी सामने आया है। एक यूजर ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘आलिया तेरी औकात के बाहर है, उसका नाम भी मत ले’। वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इसको हॉस्पिटल ले जाओ कोई’।