Dulquer Salmaan:दुलकर सलमान ने शुरू की ‘लकी भास्कर’ की शूटिंग, होगी अभिनेता की तीसरी तेलुगु फिल्म – Dulquer Salmaan Stars Shooting For His Third Telugu Film Lucky Baskhar Directed By Venky Atluri
‘लकी भास्कर’ की शूटिंग शुरू
– फोटो : social media
विस्तार
फिल्म ‘सीता रामम’ से हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच अपनी अदाकारी से अमिट छाप छोड़ने वाले साउथ के दमदार अभिनेता दुलकर सलमान बैक टू बैक प्रोजेक्ट्स साइन कर रहे हैं। अभिनेता का नाम अक्सर उनके काम की वजह से सुर्खियों में बना रहता है। जहां एक तरफ हाल ही में उनकी फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ रिलीज हुई थी, वहीं अब अभिनेता की नई फिल्म पर अपडेट सामने आया है। दरअसल, खबर है कि दुलकर सलमान ने अपनी आगामी तेलुगु फिल्म ‘लकी भास्कर’ के लिए शूटिंग शुरू कर दी है।
तीसरी बार तेलुगु फिल्म में नजर आएंगे दुलकर
‘महानती’ और ‘सीता रामम’ दोनों के साथ तेलुगु सिनेमा में शानदार सफलता के बाद अब पैन-इंडियन सुपरस्टार दुलकर सलमान तीसरी बार तेलुगु भाषी दर्शकों को आकर्षित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दरअसल, मॉलीवुड अभिनेता दुलकर सलमान इस समय वेंकी एटलुरी द्वारा निर्देशित ‘लकी भास्कर’ नामक अपने आगामी प्रोजेक्ट से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म कुछ हफ्ते पहले हुई घोषणा के बाद से चर्चा का विषय बनी हुई है।
हैदराबाद में शुरू हुई ‘लकी भास्कर’ की शूटिंग
पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई ‘लकी भास्कर’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, फिल्म की शूटिंग आज शुरू हो गई है। शूटिंग शुरू करने से पहले फिल्म की पूरी टीम ने एक पूजा रखी, जिसमें दुलकर सलमान भी शामिल हुए। फिल्म की शूटिंग आज हैदराबाद में शुरू हुई, जिसका पहला शेड्यूल 15 दिनों तक चलने की उम्मीद है। दुलकर सलमान के साथ ‘लकी भास्कर’ में मीनाक्षी चौधरी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।
View this post on Instagram
ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार ‘किंग ऑफ कोठा’
दुलकर सलमान ने नाग अश्विन निर्देशित फिल्म ‘महानती’ से तेलुगु सिनेमा में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने जेमिनी गणेशन की भूमिका निभाई थी। अभिनेता के किरदार ने उन्हें प्रशंसकों के बीच मशहूर कर दिया था। इसके बाद उन्होंने हनु राघवपुडी की ‘सीता रामम’ में आकर्षक लेफ्टिनेंट राम के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था। अब ‘लकी भास्कर’ अभिनेता की तीसरी तेलुगु फिल्म होगी। वहीं अभिनेता की ‘किंग ऑफ कोठा’, 28 सितंबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी।