Entertainment

Vivek Agnihotri:‘द कश्मीर फाइल्स’ के सीक्वल के लिए विवेक अग्निहोत्री को मिले कई बड़े ऑफर, खुद किया खुलासा – The Vaccine War Director Vivek Agnihotri Says Studios Offered Him Rs 300 Crore To Make Kashmir Files Sequel

The Vaccine War director Vivek Agnihotri says studios offered him Rs 300 crore to make Kashmir Files sequel

विवेक अग्निहोत्री
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज के एक साल से भी ज्यादा समय बाद अब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। ‘द वैक्सीन वॉर’ उन वैज्ञानिकों की कहानी है, जो स्वदेशी BBV152 वैक्सीन विकसित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। आमतैर पर इसे कोवैक्सिन कहा जाता है। निर्देशक ने इसी बीच दावा किया कि इंडस्ट्री की तरफ से ‘द वैक्सीन वॉर’ पर रोक लगी है, मतलब कोई इस पर बात नहीं करना चाहता है।

जानें कैसा रहेगा परिणीति-राघव की शादी का दिनभर का शेड्यूल

‘जवान’ को लेकर क्या बोले डायरेक्टर

एक इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि ‘जब ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ आई, तो काफी लोगों ने यूट्यूब पर इसका रिव्यू किया। ‘द ताशकंद फाइल्स’ के दौरान हमारे पास ज्यादा संसाधन नहीं थे, तो हम इसे 175 थिएटरों में ही रिलीज़ कर सके। आप अगर आज ‘जवान’ लिख दें, तो दस हजार लोग आकर इसका रिव्यू कर देंगे। वहीं, मैंने 350 करोड़ रुपये की फिल्म दी, जिसने एक महत्वपूर्ण प्रभाव भी डाला, लेकिन किसी ने इसका रिव्यू नहीं किया, क्योंकि पैसों से कराया जा रहा है। 

परिणीति-राघव की शादी में पहुंचेगीं पाकिस्तान की ये बहू

द कश्मीर फाइल्स के सीक्वल के लिए मिले कई ऑफर

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कभी भी उनके फैसले वित्तीय विचारों से प्रेरित नहीं होते हैं। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि कई प्रमुख प्रोडक्शन हाउस और बड़े स्टार्स ने उन्हें प्रस्ताव दिए। उन्हें काफी लोगों ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ का सीक्वल बनाने का आग्रह किया। विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘मैं उस जाल में नहीं फंसना चाहता था। द कश्मीर फाइल्स के बाद, हर एक स्टूडियो मुझे 200-300 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार था और हर स्टार ने मुझे निजी तौर पर फोन करके ‘द दिल्ली फाइल्स’ या मेरे साथ ‘द कश्मीर फाइल्स पार्ट 2’ करने की इच्छा जाहिर की थी।। वैसे कोई भी व्यक्ति ‘द कश्मीर फाइल्स 2’ बना सकता है।’ 

Chandramukhi 2: एक बार फिर राघव लॉरेंस और कंगना में होगी जंग, हिंदी में रिलीज होने जा रही चंद्रमुखी 2

‘हमने जो भी पैसा कमाया इस फिल्म में लगा दिया’

वहीं, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या इस तरह के सीक्वल बनाने के लिए उनकी तैयारी है। इस पर विवेक ने कहा, “मैं पैसे कमाने के लिए ऐसा कर सकता था, लेकिन इसके बजाय, हम वापस गए और एक छोटी सी फिल्म बनाई। बहुत संघर्ष किया, 50 दिनों तक नहीं सोए। पल्लवी (एक्ट्रेस और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी) और मैं इधर-उधर भाग रहे थे। हमने जो भी थोड़ा बहुत पैसा कमाया, उसे हमने इस फिल्म में लगा दिया है और अगर यह फिल्म नहीं चलती है, तो मैं वहीं वापस आ जाऊंगा जहां मैं ‘द कश्मीर फाइल्स’ से पहले था।‘ 

Shahid Kapoor: ‘मैंने सभी से लड़ाई…’, ‘जब वी मेट’ में चश्मा पहनने के लिए निर्माताओं के खिलाफ हो गए थे शाहिद

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button