Entertainment

Atlee Jawan:जवान के निर्देशक की ये फिल्में देखीं क्या, पहली ही फिल्म में लगाया सिक्सर, पढ़िए पूरा स्कोर कार्ड – Shah Rukh Khan Jawan Star Atlee Kumar Directed Films List Raja Rani Theri Mersal Bigil

तमिल सिनेमा के सुपरहिट निर्देशक एटली  ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा तो यहां भी उनको जबरदस्त कामयाबी मिली है। हिंदी सिनेमा के किंग शाहरुख खान को लेकर ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म निर्देशित कर चुके एटली हिंदी सिनेमा में भी एक कामयाब निर्देशक के तौर पर स्थापित हो गए हैं। साउथ में एटली कुमार ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘राजा रानी’ से की और, यह फिल्म जबरदस्त हिट रही। इस फिल्म के बाद  एटली कुमार ने न सिर्फ एक से बढ़कर ए हिट फिल्में दी बल्कि उनकी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी फिल्म दर फिल्म काफी चौंकाने आने वाले रहे हैं…



राजा रानी (27 सितंबर 2013)

साल 2013 में एटली ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत तमिल फिल्म ‘राजा रानी’ से की। इस फिल्म की कहानी भी एटली ने खुद ही लिखी थी और फिल्म का निर्माण ए आर मुरुगादॉस ने किया था। कहानी जॉन और रेजिना नामक किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कुछ परिस्थितियों के कारण शादीशुदा होने के बाद भी एक-दूसरे के प्रति प्रेम विकसित करने में असफल हो जाते हैं। इस फिल्म में आर्य और नयनतारा की लीड भूमिका थी। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 84 करोड़ रुपये रहा। 

Kriti Sanon: कृति सेनन-कनिका ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर की सरकार की जमकर तारीफ


थेरी (14 अप्रैल 2016)

तमिल फिल्म ‘थेरी’ एटली कुमार के निर्देशन में बनी दूसरी हिट फिल्म रही। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। जिसमे विजय, सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन की मुख्य भूमिकाएं थीं। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ रुपये रहा। यह फिल्म दलपति विजय के नाम से मशहूर हुए अभिनेता विजय के करियर के लिए एक  मील का पत्थर साबित हुई, क्योंकि उनके करियर की 150 करोड़ रुपये का बिजनेस करने वाली यह पहली थी। यह फिल्म तमिल सिनेमा की उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म रही।

Kriti Sanon: कृति सेनन-कनिका ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर की सरकार की जमकर तारीफ

 


मर्सल (18 अक्तूबर 2017)

फिल्म ‘मर्सल’ के जरिए एटली कुमार ने तमिल इंडस्ट्री में एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इस फिल्म के जरिए उनको एक बार बड़ी सफलता मिली। फिल्म की कहानी दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जन्म के समय अलग हो गए थे। एक जादूगर है जो अपने माता-पिता की मौत का बदला ले रहा है, और दूसरा एक प्रतिष्ठित डॉक्टर है जो अपने मरीजों से बहुत कम रकम लेता है। इस फिल्म में अभिनेता विजय तिहरी भूमिका में नजर आए थे। फिल्म के बाकी कलाकारों में  सत्यराज, वडिवेलु , नित्या मेनन, काजल अग्रवाल, सामंथा रुथ प्रभु, हरीश पेराडी और कोवई सरला की मुख्य भूमिकाएं थी। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ रुपये के आस पास रहा।

Zeenat Aman: जीनत अमान ने शेयर किया ‘आंटी से अमेजन’ तक का सफर, एक्ट्रेस ने टीम को दिया धन्यवाद


बिगिल (25 अक्टूबर 2019)

तमिल भाषा की एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बिगिल’ स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म थी। फिल्म की कहानी एक युवक के फुटबॉलर से गैंगस्टर बनने की है। वह एक महिला फुटबॉल टीम को प्रशिक्षित करने का फैसला करता है जब महिला फुटबाल टीम के कोच पर हमला होता है और वह लकवाग्रस्त हो जाता है। फिल्म में विजय, नयनतारा, जैकी श्रॉफ, विवेक और कथिर की लीड भूमिका है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 300 करोड़ रुपये रहा।

Zeenat Aman: जीनत अमान ने शेयर किया ‘आंटी से अमेजन’ तक का सफर, एक्ट्रेस ने टीम को दिया धन्यवाद


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button