Entertainment

Dev Anand:देव आनंद के सौवें जन्मदिन से पहले मुंबई में जुटे दीवाने, जैकी श्रॉफ, वहीदा ने सुनाईं सुनहरी यादें – Dev Anand 100 Forever Young Film Festival Waheeda Rehman Jackie Shroff Sriram Raghavan Remember Actor Read

dev anand 100 forever young film festival Waheeda Rehman jackie Shroff Sriram Raghavan remember actor read

देव आनंद@100 फॉरएवर यंग
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार


करोड़ों दिलों पर राज करने वाले हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता देव आनंद का इस महीने 26 तारीख को सौवां जन्मदिन है। ऐसे में इस मौके को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने ‘देव आनंद@100 फॉरएवर यंग’ का आयोजन किया। इस दो दिवसीय यह  समारोह 23 और 24 सितंबर को 30 शहरों और 55 सिनेमाघरों में आयोजित किया गया है। जानकारी के मुताबिक फाउंडेशन ने देव आनंद की चार फिल्मों ‘सीआईडी’ (1956), ‘गाइड'(1965), ‘ज्वेल थीफ’ (1967) और ‘जॉनी मेरा नाम’ (1970) के नए डिजिटाइज्ड प्रिंट पुणे स्थित भारतीय फिल्म संग्रहालय से इसी सिलसिले में हासिल किए हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button