Jawan:बेटे के साथ जवान देखने के बाद कैलाश खेर की आंखों में आ गए थे आंसू, किंग खान ने दिया यह रिएक्शन – Kailash Kher Gets Teary Eyed After Watching The Film Jawan With His Son See Shah Rukh Khan Reaction
जवान और कैलाश खेर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। किंग खान की इस फिल्म को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है। एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज होती ही टिकट खिड़की पर कई बड़ी फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हाल ही में, कैलाश खेर ने खुलासा किया कि जवान देखकर आंसू आ गए थे। तो चलिए जानते हैं कि संगीतकार ने क्या कहा है।
बेटे के साथ फिल्म जवान देखने के बाद कैलाश खेर की आंखों में आ गए आंसू
शाहरुख खान इस समय अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जवान की भारी सफलता का आनंद ले रहे हैं। एक्शन थ्रिलर फिल्म जवान एटली द्वारा निर्देशित है और इसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और दीपिका पादुकोण भी हैं। हाल ही में सिंगर कैलाश खेर ने भी ये फिल्म देखी और किंग खान की फिल्म पर विशेष प्रतिक्रिया दी है।
Thank u Kailash Ji…. Your voice is magical. Love and hugs to both of u!! https://t.co/8NKRWAhWr6
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 23, 2023
शाहरुख खान ने दिया रिएक्शन
कैलाश खेर ने अपने बेटे कबीर के साथ जवान देखने का अपना अनुभव ट्विटर पर साझा किया है। उन्होंने थिएटर से दोनों की एक तस्वीर साझा की और लिखा, “यात्राओं और संगीत कार्यक्रमों के बीच लिटिल टाइम आउटलुक कबीर के साथ फिल्म देखने का, बड़ी सुन्दरता वाली थी अपने गानों की, लेकिन शाहरुख भाई ने बहुत ही यादगार दृश्य पर हमारा गाना रखा। बहुत बढ़िया जवान। मैंने इसमें अपने गाने के बारे में अच्छी बातें सुनी थीं, लेकिन भाई SRK ने मेरा डाल दिया था। एक बेहद भावुक दृश्य के दौरान गाना। आंखों में आंसू आ गए।” इस पर शाहरुख ने रिएक्ट करते हुए कहा, ‘कैलाश तुम्हारी आवाज जादूगर है।’
नए रिकॉर्ड बना रही है जवान
बता दें कि शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति-स्टारर ‘जवान’ सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। जवान का निर्माण गौरी खान ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत किया है।