Priya Bhavani:’मां को कैंसर है…’ ये बताते हुए भावुक हुईं साउथ अभिनेत्री, कहा- डॉक्टरों पर भरोसा करना जरूरी – Dhanush Movie Thiruchitrambalam Fame Priya Bhavani Shankar Tears Up Reveals Mother Was Diagnosed With Cancer
प्रिया भवानी शंकर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
साउथ अभिनेत्री प्रिया भवानी शंकर सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने एक न्यूज एंकर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद टीवी जगत में अपना कदम रखा। कुछ साल टीवी सीरियल्स में काम कर उन्होंने बड़े पर की ओर अपना रुख मोड़ लिया। हाल ही में ‘विश्व गुलाब दिवस’ के मौके पर वह एक निजी अस्पताल के कैंसर केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं। यह कार्यक्रम कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ने वालों को प्रेरित करने के लिए था।
मां के बारे में बताते हुए रो गईं प्रिया
‘थिरुचित्रम्बलम’ अभिनेत्री ने इस दौरान बताया कि उनकी मां को पिछले साल ही कैंसर का पता चला था। इसे बताते हुए प्रिया रो गईं। प्रिया भवानी ने कहा, ‘पिछले साल, मेरी मां को कैंसर का पता चला था। डॉक्टरों ने मुझे भी टेस्ट कराने के लिए कहा था, जब वह बीमार थीं, तो मैं अक्सर उससे कहती थी कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगीं। क्योंकि इसका पता शुरुआत में ही चल गया था, जिस कारण हम उसका इलाज करने में सक्षम हैं। आज यह देखकर वाकई बहुत अच्छा लगा कि इतने सारे लोग यहां आए और अपने अनुभव हमारे साथ साझा किए।’
ऐश्वर्या संग रोमांटिक सीन करने में घबरा गए थे रजनीकांत
मरीजों से बातचीत कर दी सांत्वना
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह कैंसर की वजह से अपनी मां को खोना नहीं चाहती हैं। उन्होंने इस बात को दोहराते हुए कहा कि सबसे जरूरी है कि डॉक्टरों पर भरोसा करना होगा। इसके साथ ही प्रिया ने मरीजों से बातचीत की और उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी।
परिणीति की शादी का हिस्सा नहीं बनेंगी प्रियंका! दिया हिंट
कमल हासन की इस फिल्म में आएंगी नजर
वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह आखिरी बार फिल्म ‘बोम्मई’ में नजर आई थीं। राधा मोहन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एसजे सूर्या थे। युवान शंकर राजा ने फिल्म को संगीत दिया था। इसके अलावा जल्द ही वह फिल्म ‘डेमोंटे कॉलोनी 2’ में नजर आएंगी। इसमें अरुलनिथि और मीनाक्षी गोविंदराजन मुख्य किरदार में नजर आएंगे। आर. अजय ज्ञानमुथु ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। इसके साथ ही वह तेलुगु फिल्म ‘ज़ेबरा’ में दिखाई देंगी। हाल ही में प्रिया भवानी ने खुलासा किया कि वह कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ में नजर आएंगी।