Sports
Asian Games:श्रीनगर की बिल्किस मीर एशियाड में केनोइंग-कयाकिंग की जज बनीं – Asian Games: Bilkis Mir Of Srinagar Becomes Judge Of Canoeing-kayaking In Asian Games
बिल्किस मीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
श्रीनगर की पूर्व कयाकिंग और केनोइंग खिलाड़ी बिल्किस मीर को हांगझोउ में शनिवार से शुरू हो रहे एशियाई खेलों में फिनिशिंग लाइन जज बनाया गया है और यह श्रेय पाने वालीं वह पहली भारतीय महिला हैं। मीर ने कहा ,‘ मैं जूरी पेनल में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला हूं । मैं कयाकिंग, केनोइंग और केनोए फर्राटा स्पर्धाओं में फिनिश प्वाइंट पर मुख्य जज रहूंगी। यह मेरे लिए सम्मान की बात है। यह सपना सच होने जैसा है। मैं इस सफलता को उन लड़कियों को समर्पित करना चाहती हूं जो भविष्य में यह खेल अपनाएंगी’