Sports
Asian Games 2023:भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम का विजयी सफर जारी, एशियाई खेलों के क्वार्टर फाइनल में पहुंची – Asian Games 2023: Indian Men’s Volleyball Team Victorious Journey Continues, Reaches Into Quarterfinals
भारतीय वॉलीबॉल टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों में चीनी ताइपे पर 3-0 से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दक्षिण कोरिया पर शानदार जीत के बाद भारत ने चीनी ताइपे पर एक घंटे और 25 मिनट में 25-22, 25-22, 25-21 से जीत दर्ज की और 1-6वें स्थान के प्लेऑफ में पहुंच गया। रविवार को भारत का मुकाबला जापान या कजाकिस्तान से होगा।