Entertainment

Salman Khan:अपनी ही फ्लॉप फिल्मों पर सलमान खान ने किया कटाक्ष, चुटकी लेते हुए अभिनेता ने कह दी यह बड़ी बात – Salman Khan Talks About His Recent Movies Box Office Failure At Maujaan Hi Maujaan Trailer Launch

Salman Khan talks about his recent movies box office failure at Maujaan Hi Maujaan trailer launch

सलमान खान
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

विस्तार


बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान की फैन फॉलोइंग तो देश-विदेश में फैली है, लेकिन अभिनेता को पिछले काफी समय से एक हिट की दरकार है। इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए सलमान खान की पिछली रिलीज हुई फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल रहा है। यह बात सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल की ‘मौजां ही मौजां’ के ट्रेलर लॉन्च पर खुद सलमान खान ने भी कुबूल की। 

अपनी ही फिल्मों पर कसा तंज

सलमान खान को हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल की आगामी फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ के ट्रेलर लॉन्च पर देखा गया था। इस दौरान अभिनेता ने मीडिया से बातचीत की और अपनी ही हालिया बॉक्स ऑफिस विफलताओं पर अपने आप कटाक्ष किया। सलमान खान ने फिल्मों के लिए 100 करोड़ रुपये को ‘रॉक बॉटम’ बताया और 1000 करोड़ रुपये को नया बेंचमार्क बताया।

Tiger Shroff: ‘मास्टर ब्लास्टर’ में कास्ट होने पर टाइगर ने किया रिएक्ट, कहा कुछ ऐसा कि दर्शक हो जाएंगे निराश

1000 करोड़ को बताया नया बेंचमार्क

सलमान खान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 100 करोड़ का आंकड़ा अब रॉक बॉटम बनने जा रहा है। पंजाबी इंडस्ट्री, हिंदी इंडस्ट्री और हर इंडस्ट्री के लिए अब सब कुछ 400-500-600 प्लस होगा। यहां तक कि मराठी फिल्में भी इतने अच्छे प्रदर्शन कर रही हैं। 100 करोड़ कोई बहुत बड़ी बात नहीं होगी। मुझे लगता है कि अभी एक फिल्म के लिए बेंचमार्क 1000 करोड़ होना चाहिए।’ बता दें, सलमान खान जल्द ही बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Durga Khote: मिलिए बॉलीवुड की पहली बागी हीरोइन से, स्पॉट दादा को बचाने के लिए भिड़ गईं दहाड़ते शेर से

सलमान ने ली अपनी ही चुटकी

सलमान खान ने अपनी हालिया बॉक्स ऑफिस असफलताओं पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘मेरे पर मत जाना भाई, पिक्चर पर जाना, क्योंकि मेरे खुद के प्रेडिक्शन मेरी ही फिल्मों पर नहीं चल रहे।’ सलमान खान की बातों से साफ है कि वह अपनी पिछली रिलीज हुई फिल्में जैसे ‘राधे’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ की ओर इशारा कर रहे थे, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं।

Jawan: शाहरुख को खल रही जवान में नयनतारा को कम स्क्रीनटाइम मिलने की बात, #AskSRK सेशन में खुलकर बोले किंग खान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button