Asian Games 2023 Live Streaming:आज टेबल टेनिस-वॉलीबाल में जलवा दिखाएं भारतीय खिलाड़ी, जानें कब-कहां देखें मैच – Asian Games 2023 Live Streaming Indian Players Table Tennis, Volleyball Schedule Today News In Hindi
अचंता शरत कमल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एशियाई खेल 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है और पुरुष फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है। नाविकों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और कई एथलीट अपने-अपने वर्ग में फाइनल में पहुंचे। हालांकि, महिला फुटबॉल टीम चीनी ताइपे को हराने में असमर्थ रही। शुक्रवार को भारत टेबल टेनिस में अपने अभियान की शुरुआत मनिका बत्रा और शरथ कमल जैसे दिग्गजों के साथ करेगा। भारतीय एथलीट वॉलीबॉल, रोइंग के साथ-साथ तलवारबाजी में भी हिस्सा लेंगे।
22 सितंबर को एशियाई खेलों में भारत का शेड्यूल
रोइंग
सेमीफाइनल – पुरुष एकल स्कल- बलराज पंवार – दोपहर 1:00 बजे
टेबल टेनिस
पुरुष – ग्रुप एफ – भारत बनाम यमन – सुबह 9:30 बजे
महिला – ग्रुप एफ – भारत बनाम सिंगापुर – दोपहर 1:30 बजे
पुरुष – ग्रुप एफ – भारत बनाम सिंगालोर – दोपहर 3:30 बजे
वॉलीबॉल
पुरुष क्रॉस मैच – भारत बनाम चीनी ताइपे – दोपहर 12:00 बजे
तलवारबाजी
पुरुष मॉडर्न पेंटाथलॉन – बोनस राउंड – मयंक वैभव चापेकर – दोपहर 1:30 बजे
नौकायन: (21-27 सितंबर) – सुबह 9.00 बजे से
पुरुषों की विंडसर्फिंग – जेरोम कुमार सावरिमुथु
पुरुष स्किफ -केसी गणपति-वरुण ठक्कर
महिला स्किफ – हर्षिता तोमर-शीतल वर्मा
मिश्रित डोंगी – सुधांशु शेखर-प्रीति कोंगारा
बॉयज डिंगी – अध्वेत मेनन
गर्ल्स डिंगी – नेहा ठाकुर
पुरुष काइट – चित्रेश तथाथा
महिला एकल डिंगी – नेथ्रा कुमानन
मिश्रित मल्टीहल – सिद्धेश्वर इंदर डोइफोडे-रम्या सरवनन
पुरुष विंडसर्फर – इबाद अली
पुरुषों की डिंगी – विष्णु सरवनन
महिला विंडसर्फर – ईश्वरीय गणेश
22 सितंबर को एशियाई खेलों की शुरुआत कब होगी?
22 सितंबर को एशियाई खेलों की शुरुआत सुबह 6:30 बजे से शुरू होगी।
22 सितंबर को एशियाई खेलों कहां होंगे?
22 सितंबर को एशियाई खेलों चीन के हांगझोऊ में होंगे।
एशियाई खेल 2023 का फुटबॉल मैच कहां देखा जा सकता है?
एशियन गेम्स 2023 का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर उपलब्ध होगी।