Jaane Jaan Review:जयदीप अहलावत की जबर्दस्त अदाकारी पर टिकी ‘जाने जां’, ये कलाकार बने फिल्म की कमजोर कड़ी – Jaane Jaan Movie Review Netflix Sujoy Ghosh Jaideep Ahlawat Vijay Varma Devotion Of Suspect X Kiego Higashino
जयदीप अहलावत और करीना कपूर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
Movie Review
कलाकार
जयदीप अहलावत
,
करीना कपूर खान
,
विजय वर्मा
,
सौरभ सचदेवा
,
नायशा खन्ना
,
करमा टकामा
और
लिन लैशराम
लेखक
सुजॉय घोष
और
राज वसंत
निर्देशक
सुजॉय घोष
निर्माता
जय शेवकरमानी
,
अक्षय पुरी
,
ह्यनवू थॉमस किम
और
एकता कपूर
रिलीज:
21 सितंबर 2023
फिल्म ‘जाने जां’ करीब 18 साल पहले प्रकाशित हुए एक जापानी उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ (संदिग्ध एक्स का समर्पण) पर बनी पांचवीं फिल्म है। जापान, चीन, दक्षिण कोरिया के अलावा ये फिल्म कोई चार साल पहले तमिल में भी बन चुकी हैं। इसका अंग्रेजी संस्करण निर्माणाधीन है। हिंदी में फिल्म के जरिये अभिनेत्री करीना कपूर का ओटीटी पर डेब्यू हो रहा है। ओटीटी पर इन दिनों विदेशी जासूसी कहानियों को भारतीय परिवेश में ढालकर दिखाने का चलन बढ़ रहा है। अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास पर बनी एक सीरीज सोनी लिव पर ‘चार्ली चोपड़ा’ के नाम से आने वाली है। हां, एक देसी जासूसी कहानी पर बनी फिल्म ‘खुफिया’ भी नेटफ्लिक्स पर ही जल्द रिलीज होने को तैयार है। लेकिन, फिल्म ‘जाने जां’ की रिलीज से पहले इसकी कहानी पर कम और इसकी हीरोइन करीना कपूर खान पर बातें ज्यादा होती रही हैं, और यहीं फिल्म का असल टोटका छिपा हुआ है।