Top News

Karnataka:भाजपा ने पूर्व डिप्टी सीएम के. ईश्वरप्पा के बेटे को नहीं दिया टिकट, शिवमोगा से ये होंगे उम्मीदवार – Karnataka Election 2023 Bjp Denied Ticket For K Eshwarppa Son From Shivamogga Issue Forth List

karnataka election 2023 bjp denied ticket for k eshwarppa son from shivamogga issue forth list

कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम के ईश्वरप्पा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। इससे पहले भाजपा ने बुधवार को अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में शिवमोगा और मानवी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया। इस लिस्ट के मुताबिक शिवमोगा की हाई प्रोफाइल सीट से भाजपा ने पूर्व डिप्टी सीएम के ईश्वरप्पा को झटका देते हुए उनके बेटे को टिकट नहीं दिया। 

ईश्वरप्पा के बेटे को नहीं मिला टिकट

भाजपा ने शिवमोगा से चन्नाबासप्पा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पांच बार शिवमोगा सीट से विधायक रहे के एस ईश्वरप्पा ने इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भी अपनी इच्छा बता दी थी। जिसके बाद पार्टी ने के एस ईश्वरप्पा के नाम पर विचार नहीं किया। हालांकि ईश्वरप्पा ने अपने बेटे के ई कंतेश के लिए टिकट की मांग की थी। अब भाजपा ने चौंकाते हुए ईश्वरप्पा की मांग को ठुकराते हुए चन्नाबासप्पा के नाम का एलान किया है। 

ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: सिद्धारमैया बोले- यह मेरा आखिरी चुनाव, फिर सन्यास ले लूंगा; वरुणा सीट से दाखिल किया नामांकन



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button