Tanushree-rakhi:आदिल के सपोर्ट में उतरी तनुश्री दत्ता, राखी पर लगाए गंभीर आरोप किए चौंकाने वाले खुलासे – Tanushree Dutta Support Adil Durrani Made Serious Allegations Against Rakhi Sawant Read Details Inside
राखी सावंत और उनके अलग रह रहे पति आदिल खान दुर्रानी का एक दूसरे संग विवाद बढ़ता जा रहा हैं। राखी और आदिल आए दिन एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। आदिल को जेल तक जाना पड़ा। लेकिन अब इस केस में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भी कूद पड़ी हैं। और उन्होंने बताया कि कैसे राखी सावंत ने मी टू मूवमेंट के दौरान उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की थी।
मालूम हो कि मीटू मूवमेंट के दौरान राखी सावंत ने तनुश्री दत्ता पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, और कुछ वीडियो भी बनाए थे। राखी सावंत ने तब यह दावा भी किया था कि तनुश्री दत्ता लेस्बियन हैं और बार-बार उनके साथ दुष्कर्म किया। राखी ने यह तक कहा था कि तनुश्री दत्ता उन्हें रेव पार्टियों में ले जाती थीं। तनुश्री दत्ता ने तब अपना पक्ष सामने रखा था। और अब वह एक बार फिर मैदान में हैं, और राखी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तनुश्री ने पुराने मामले खोज निकाले जो राखी के नाम रहे हैं. तनुश्री ने कहा, “ओल्ड विक्टिम बिल्कुल भी राखी को फेस नहीं करना चाहते थे, वह उनके बारे में बहुत बुरा बोलती है। ऐसे दो मामले हैं जहां दो लड़कों की आत्महत्या से मौत हो गई और राखी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था, उन पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था’। इस पर आदिल ने कहा, ‘यह मामला 4 साल तक चला लेकिन फिर मामला खत्म हो गया क्योंकि माता-पिता राखी से लड़ नहीं सके’।
तनुश्री ने आगे राखी के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा ‘उसमें जो अग्रेसिवनेस है, वह एक आक्रामक आदमी की तरह लड़ती है। मैंने देखा कि कैसे आदिल और राजश्री के मामले में उसके पास झूठ बोलने के लिए हर दिन एक नया शख्स होता है। मुझे नहीं पता कि कहां से है’। उसे ऐसे लोग मिलते हैं, वह बुरी है। इतने धर्म बदलने के बावजूद वह खुद को नहीं बदल सकी। मैंने कई बार सुना है कि जब उसे पता चलता है कि वह पकड़ी जाएगी तो वह पलट जाती है। अचानक वह बेचारी बन जाएगी और अपनी कठिनाइयों के बारे में बात करेगी’।
तनुश्री ने कहा कि राखी सावंत कुछ भी कर सकती है। उनमें मान, मर्यादा, लज्जा, शर्म नाम की कोई चीज ही नहीं है। इज्जत तो उसकी उतारी जाती है, जिसकी इज्जत है। जिसकी इज्जत है ही नहीं, उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। राखी सावंत को कोई दिमागी बीमारी है। जिस तरह की बातें उसने मेरे लिए बोलीं, वैसा कोई सोच भी नहीं सकता। मैं शॉक में थी। मुझे तो उसकी पांच शादियों पर भी शक होता है। उसको मर्दों में दिलचस्पी ही नहीं है। वो लोगों पर आरोप लगाती रहती है। झूठ बोलती है और सांड के जैसे चढ़ जाती है।