Entertainment

Karan Aujla:सिद्धू मूसेवाला के ‘कातिल’ संग डांस कर बुरे फंसे करण औजला-शैरी मान, पोस्ट के जरिए देनी पड़ी सफाई – Karan Aujla Sharry Mann Trolled Dancing With Sidhu Moosewala Murderer Anmol Bishnoi Issue Clarification

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई, जिससे पूरे देश में सनसनी मच गई। इस दर्दनाक हत्याकांड को एक साल का समय पूरा होने वाला है। पुलिस अब भी मामले की जांच में जुटी है और सभी आरोपियों की तलाश कर रही है। इसी बीच बीते दिन पंजाबी गायक करण औजला और शैरी मान के एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया की हलचल बढ़ा दी। इस क्लिप में दोनों को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई के साथ थिरकते देखा जा रहा है। इस क्लिप के बाद दोनों जबरदस्त ट्रोल्स का शिकार हुए, जिसकी वजह से उन्हें चुप्पी तोड़ सफाई पेश करनी पड़ गई है। 



वायरल वीडियो देख भड़के थे बलकौर सिंह

पंजाबी गायक करण औजला और शैरी मान को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल संग थिरकता देखकर दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का गुस्सा फूट पड़ा। बलकौर सिंह ने कहा कि पुलिस को अनमोल बिश्नोई संग करण औजला और शैरी मान के संबंध की जांच करनी चाहिए। साथ ही दोनों अमेरिका कैसे पहुंचे इसका भी पता लगाना चाहिए।

 


करण औजला ने पेश की सफाई

वायरल वीडियो पर मचे बवाल को देखते हुए अब खुद गायक करण औजला और शैरी मान ने चुप्पी तोड़कर अपनी सफाई पेश की है। दोनों ने साफ किया है कि उनका आरोपी से कोई नाता नहीं है, उन्हें एक शादी में परफॉर्मेंस के लिए बुक किया गया था और उन्हें मेहमानों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। करण औजला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। जिसके अनुसार, ‘मुझे नहीं लगा कि मुझे इसकी आवश्यकता है, लेकिन इतने सारे पोस्ट और संदेशों को देखने के बाद मैं रविवार को बेकर्सफील्ड, सीए में एक कार्यक्रम के बारे में स्पष्ट करना चाहता हूं। एक कलाकार के रूप में मुझे और शैरी मान भाई को हमारे कॉमन फ्रेंड के अनुरोध पर एक रिसेप्शन शो में परफॉर्म करने के लिए बुक किया गया था।’

Insidious The Red Door: ‘इनसिडियस द रेड डोर’ का ट्रेलर रिलीज, राक्षसों की दुनिया में फिर लौटेंगे जोश-डाल्टन


मेरा पूरा ध्यान मेरी परफॉर्मेंस पर था- करण 

करण औजला ने आगे लिखा, ‘कलाकारों के रूप में, हमें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि शादी के कार्यक्रमों में कौन शामिल हो रहा है या किन्हें आमंत्रित किया जा रहा है, इसलिए मैं कई शादी के कार्यक्रमों को करना पसंद नहीं करता। मेरे ध्यान में लाया गया है कि एक संदिग्ध व्यक्ति मेरे और शैरी भाई की परफॉर्मेंस के वीडियो के बैकग्राउंड में था। जब तक मैंने इन पोस्ट और संदेशों को नहीं देखा तब तक मुझे नहीं पता था कि वह कौन हो सकता है। एक कलाकार के रूप में मैं अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करता हूं और शो करता हूं, मैं हर शख्स को नोटिस नहीं करता क्योंकि आसपास बहुत से लोग हैं।’

दुखदः: नहीं रहीं यश चोपड़ा की पत्नी पामेला, 85 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस


मुझे इसमें शामिल न करें- करण औजला 

करण औजला ने आखिरी में लिखा, ‘मैं यह भी बताना चाहता हूं कि कई कैमरे और फोन लगातार रिकॉर्डिंग कर रहे थे, और आमतौर पर मैं वहीं होता हूं जहां मैं होता हूं। मैं जानबूझकर इसमें शामिल नहीं होता या खुद को इस तरह से किसी भी चीज से नहीं जोड़ता। कृपया, एक विनम्र अनुरोध के रूप में, मुझे इसमें शामिल न करें।’ 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button