Entertainment
Jaane Jaan:करीना कपूर को लेकर सुजॉय घोष को सता रही थी यह चिंता, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत से है कनेक्शन – Jaane Jaan Sujoy Ghosh Revealed He Was Worried About Kareena Kapoor Get Along With Vijay Varma Jaideep Ahlawat
सुजॉस घोष और करीना कपूर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘कहानी’, ‘बॉब बिस्वास’ और ‘बदला’ जैसी फिल्मों के लिए लोगों से लेकर समीक्षकों तक की तारीफें लूटने वाले सुजॉय घोष इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जाने जां’ के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। 11 साल पहले विद्या के साथ ‘कहानी’ रचने के बाद अब ‘जाने जां’ से सुजॉय करीना कपूर खान, जयदीप अहलावत और विजय वर्मा जैसे सितारों की तिगड़ी के साथ लौट रहे हैं। निर्देशक ने हाल ही में, खुलासा किया कि उन्हें कि उन्हें चिंता थी कि करीना कपूर को विजय वर्मा और जयदीप अहलावत का साथ मिलेगा या नहीं।