Entertainment

Anupam Kher:अनुपम खेर की पहली शादी क्यों चली थी एक साल से भी कम, जानें वजह – Kirron Kher Husband Anupam Kher First Marriage With Brahmastra Fame Madhumalti Kapoor Why End Less Than A Year

Kirron Kher Husband Anupam Kher First Marriage With Brahmastra fame Madhumalti Kapoor Why end Less Than A Year

अनुपम खेर-किरण खेर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर पिछले साढ़े तीन दशकों से सिनेमा पर राज कर रहे हैं। सिनेमा के अनुसार उन्होंने खुद को हर कला में निखारा है। हास्य और गंभीर से लेकर उन्होंने खतरनाक खलनायकों का किरदार भी निभाया है। उन्होंने लगभग हर तरह के किरदारों को बखूबी निभाया है। सभी जानते हैं कि उनकी शादी अभिनेत्री और बीजेपी सांसद किरण खेर के साथ हुई है। दोनों की शादी को 38 साल हो चुके हैं, लेकिन यह बहुत ही कम लोग जानते हैं कि अनुपम खेर की शादी पहले भी हो चुकी है। 

Imlie Accident: मुंबई फिल्म सिटी में फिर बड़ा हादसा, गोरखपुर के रहने वाले लाइटमैन की शूटिंग के दौरान मौत

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में हुई थी मुलाकात

अनुपम खेर की किरण खेर के साथ दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी अभिनेत्री मधुमालती कपूर के साथ हुई थी। साल 1979 में दोनों की शादी हुई थी और उसी साल दोनों अलग भी हो गए थे। दोनों की शादी एक साल से भी कम समय के लिए चली थी। मधुमालती कपूर से उनकी शादी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के दौरान हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ भी नहीं था। 

Parag Sanghvi: प्रोड्यूसर पराग सांघवी पर मैच फिक्सिंग के आरोपों का साया, आईसीसी ने थमाया निलंबन

1979 में अनुपम खेर ने की थी पहली शादी

पढ़ाई के दौरान एक-साथ पूरे दिन रहने के बाद भी दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए कुछ नहीं था। अनुपम खेर और मधुमालती कपूर को एक दूसरे के लिए कुछ एहसास नहीं हुआ। जिसके बाद 1979 में दोनों की अरेंज मैरिज हुई। कहा जाता है कि परिवार के दबाव में दोनों ने शादी कर ली थी। अनुपम खेर इस रिश्ते से बिल्कुल भी खुश नहीं थे, जिस कारण रिश्ते में दरारें आने लगीं। एक साल के अंदर दोनों ने तलाक ले लिया था।

पंखुड़ी-गौतम ने ट्विंस बच्चों के साथ बप्पा का किया स्वागत

किरण खेर के साथ 1985 में रचाई थी शादी

अनुपम खेर जब चंड़ीगढ़ थिएटर में काम कर रहे थे, वहां उनकी मुलाकात अपनी हमसफर और एक्ट्रेस किरण खेर से हुई थी। उन्हें किरण से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों ने 1985 में शादी रचा ली थी। बता दें कि किरण खेर की भी यह दूसरी शादी थी। उनके पहले पति गौतम बेरी थे। दोनों की शादी 6 साल तक चली थी और उनका एक बेटा सिकंदर खेर भी है। बेटे के जन्म के चार साल बाद 1985 में दोनों अलग हो गए थे।

Katrina-Vicky: पत्नी कटरीना के साथ इस तरह की फिल्म करना चाहते हैं विक्की, खुद खोला राज

‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आईं थीं मधुमालती

वहीं, मधुमालती कपूर ने अनुपम खेर से अलग होने के बाद लेखक-निर्देशक रंजीत कपूर के साथ शादी रचा ली थी, लेकिन उनकी यह शादी भी एक साल ही चली थी। मधुमालती सिनेमा जगत में सक्रिय है। आखिरी बार वह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई दी थीं। इसके अलावा वह ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘दे दे प्यार दे’ और ‘गदर एक प्रेम कथा’ में सपोर्टिंग किरदार निभा चुकी हैं। 

Parineeti-Raghav Wedding: परी की शादी में कब आएंगी उनकी मिमी दीदी? इस दिन शामिल होंगी प्रियंका चोपड़ा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button