Top News

Population:जनसंख्या के मामले में नंबर वन बनने पर सिब्बल का तंज, चीन से तुलना कर बोले- इसके बारे में भी सोचिए! – Kapil Sibal Target Modi Government Over Most Population Country Compare With China Gdp Employment

kapil sibal target modi government over most population country compare with china gdp employment

कपिल सिब्बल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भारत, चीन को पछाड़कर दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने इसे लेकर सरकार को निशाने पर ले लिया है। कपिल सिब्बल ने महंगाई, बेरोजगारी और जीडीपी जैसे मुद्दों पर चीन से तुलना कर भारत सरकार की आलोचना की है। सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जनसंख्या के मामले में भारत, चीन से आगे निकल गया है। 

कपिल सिब्बल ने चीन से की तुलना

भारत की आबादी 142.8 करोड़ हो गई है, वहीं चीन की आबादी 142.5 करोड़ है। अन्य पैरामीटर की बात करें तो वर्ल्ड बैंक के डाटा के अनुसार, चीन की जीडीपी- 17.73 ट्रिलियन डॉलर है, वहीं भारत की जीडीपी- 3.18 ट्रिलियन है। सिब्बल ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए लिखा कि ‘बेरोजगारी चीन में 4.8 प्रतिशत है और भारत में 7.7 प्रतिशत है। वार्षिक महंगाई (उपभोक्ता कीमत) चीन में एक प्रतिशत है और भारत में यह 5.1 प्रतिशत है। इसके बारे में भी सोचिए!’ 

कांग्रेस ने भी कसा तंज

कांग्रेस ने भी बुधवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के डाटा के अनुसार, अब भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन गया है। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसते हुए कहा कि भारत की जनसंख्या बढ़ती जा रही है और यह दुनिया का सबसे युवा देश बन गया है लेकिन हमारे युवाओं के लिए नौकरी कहां हैं? जनसांख्यिकी विभाजन हमारे लिए जनसांख्यिकी तबाही भी बन सकता है क्योंकि अगर हमारे युवाओं के पास नौकरी नहीं है और रोजगार को लेकर कोई बात भी नहीं हो रही है। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button