Pallavi Joshi:’द वैक्सीन वॉर’ को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं पल्लवी जोशी, बोलीं- वे मेरे दर्शक नहीं हैं – Pallavi Joshi Slam Trolls Who Are Calling The Vaccine War Agenda Driven Film Vivek Agnihotri Nana Patekar
पल्लवी जोशी
– फोटो : social media
विस्तार
पिछले साल रिलीज हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’ से धमाल मचाने वाली पल्लवी जोशी जल्द ही ‘द वैक्सीन वॉर’ में अभिनय का तड़का लगाती नजर आएंगी। अभिनेत्री फिल्म की निर्माता भी हैं। जहां एक तरफ अभिनेत्री अपने पति विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ वह लगातार मूवी का प्रचार भी कर रही हैं। कोविड-19 में भारत के वैक्सीन योगदान को दिखाती इस फिल्म को बहुत से लोग प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहे हैं, जो पल्ली जोशी को बिल्कुल रास नहीं आ रहा। अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया।
ट्रोल्स पर भड़कीं पल्लवी
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से कुछ लोग ‘द वैक्सीन वॉर’ को विवेक अग्निहोत्री की पिछली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तरह ही एजेंडा पर बनी फिल्म बता रहे हैं। ऐसे लोगों पर प्रतिक्रिया देते हुए पल्लवी जोशी ने हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे उनसे कुछ नहीं कहना है क्योंकि वे मेरे दर्शक नहीं हैं। वे उस तरह के लोग नहीं हैं जो देश की भावना को समझेंगे। कई लोगों ने द ताशकंद फाइल्स को भी एक प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था है क्योंकि लाल बहादुर शास्त्री कांग्रेस नेता थे। मुझे समझ में नहीं आता।’
पहले फिल्म देखें..फिर लें निर्णय
पल्लवी जोशी ने आगे कहा, ‘अगर वे मेरी बात सुन रहे हैं, तो मैं उनसे एक बार द वैक्सीन वॉर देखने के लिए कहूंगी और फिर निर्णय करें कि यह क्या है। लेकिन मैं जानती हूं कि वे इसे नहीं देखेंगे क्योंकि एक बार जब वे इसे देखेंगे तो वे परिवर्तित वे बदल जाएंगे।’ विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नाना पाटेकर, राइमा सेन, अनुपम खेर, गिरिजा ओक, सप्तमी गौड़ा और मोहन कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं और यह 28 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘फुकरे 3’ से टकराएगी ‘द वैक्सीन वॉर’
भारत की पहली जैव-विज्ञान फिल्म मानी जाने वाली, ‘द वैक्सीन वॉर’ का बॉक्स ऑफिस पर ‘फुकरे 3’ के साथ क्लैश होगा। ‘फुकरे 3’ कॉमेडी फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जिसमें ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पुलकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। इससे पहले प्रभास और प्रशांत नील की सालार भी 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।