Entertainment

Ajith Kumar:अजित कुमार और संजय दत्त की दुबई में हुई मुलाकात, ‘विदा मुयारची’ को लेकर कयासों का बाजार गर्म – Ajith Kumar And Sanjay Dutt Meet In Dubai Possible Collaboration In Vidaamuyarchi As Per Media Reports

Ajith Kumar and Sanjay Dutt meet in Dubai possible collaboration in Vidaamuyarchi as per media reports

अजित और संजय दत्त
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अजित कुमार इस समय कॉलीवुड के सबसे प्रमुख अभिनेताओं में से एक हैं। वलीमाई, विश्वसम और थुनिवु जैसी फिल्में देकर अजित ने फैंस के दिल में एक अलग पहचान बना ली है। एक्शन सुपरस्टार माने जाने वाले अभिनेता अजीत कुमार के जन्मदिन के मौके पर लाइका प्रोडक्शंस ने उनकी और निर्देशक मगिज थिरुमेनी के साथ अपनी अगली फिल्म की आधिकारिक घोषणा कर दी थी। अब इस फिल्म में संजय दत्त के भी जुड़ने की खबर आ रही है।

अजित कुमार और संजय दत्त की दुबई में हुई मुलाकात

हाल ही में, अजित और बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को दुबई में एक साथ क्लिक किया गया था। सोशल मीडिया पर तस्वीर के वायरल होते ही प्रशंसकों ने दोनों के बीच सहयोग का अनुमान लगाने में जल्दबाजी नहीं की। हालांकि, पहले भी संजय दत्त की विदामुयार्ची में एक प्रमुख किरदार निभाने की अफवाहें थीं, लेकिन फिल्म के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

‘विदा मुयारची’ को लेकर कयासों का बाजार गर्म

फिल्म ‘विदामुयार्ची’ मगिज थिरुमेनी की छठी फीचर फिल्म होगी और इसे लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। हाल ही में, यह भी अफवाह थी कि तृषा फिल्म के कलाकारों में शामिल होंगी, यह सातवीं बार है कि अजित और तृषा किसी फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह भी बताया गया कि फिल्म में अर्जुन दास और अरुण विजय भी प्रमुख भूमिका निभाएंगे।

Pallavi Joshi: ‘द वैक्सीन वॉर’ को ट्रोल करने वालों पर भड़की पल्लवी जोशी, बोलीं- वे मेरे दर्शक नहीं हैं

इस फिल्म में नजर आएंगे संजय दत्त

वर्क फ्रंट की बात करें को संजय दत्त लोकेश कनगराज की फिल्म ‘लियो’ में दलपति विजय के अपोजिट कॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं ।   यह फिल्म 19 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें त्रिशा, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन , मैसस्किन, मैथ्यू थॉमस, प्रिया आनंद और अन्य जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button