Entertainment

Manoj Bajpayee:गणेश चतुर्थी पर मनोज बाजपेयी की नई फिल्म की शूटिंग शुरू, ‘भैया जी’ के लिए लखनऊ पहुंचे एक्टर – Manoj Bajpayee Begins Shooting In Lucknow For Bhaiyya Ji On Ganesh Chaturthi 2023 Turns Producer Again

बॉलीवुड में अपने अभिनय से अलग पहचान बना चुके मनोज बाजपेयी का नाम उन कलाकारों में गिना जाता है, जो किसी भी किरदार में अपने आपको बेहतरीन ढंग से ढाल सकते हैं। अपने शानदार अभिनय से लोगों तालियां बजाने पर मजबूर करने वाले मनोज बाजपेयी अब फिल्मों के साथ ही ओटीटी की दुनिया में भी अपनी खास जमाने में कामयाब रहे हैं। ‘द फैमिली मैन’ और ‘एक बंदा काफी है’ जैसी दमदार सीरीज में काम करने के बाद अब मनोज बाजपेयी ने अपनी आगामी फिल्म ‘भैया जी’ की शूटिंग शुरू कर दी है।



आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिली। जहां एक तरफ सभी देशवासियों समेत सितारे भी अपने घरों में बप्पा का स्वागत कर भक्ति में डूबे नजर आए, वहीं दूसरी तरफ मनोज बाजपेयी इस दिन भी अपने काम में व्यस्त दिखे। दरअसल, गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर मनोज बाजपेयी ने अपनी आगामी फिल्म ‘भैया जी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में मनोज अभिनेता और निर्माता दोनों होंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर सेट से तस्वीरें साझा की, जहां वह क्रू के साथ क्लैपरबोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं।


मनोज बाजपेयी ने गणेश चतुर्थी के पावन दिन का फायदा उठाते हुए अपनी आने वाली फिल्म ‘भैया जी’ की शूटिंग शुरू की। शूटिंग शुरू करने से पहले पूरी टीम ने सेट पर गणपति बप्पा की पूजा की और उसके बाद फिल्म पर काम शुरू किया। बता दें, मनोज बाजपेयी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘भैया जी’ के लिए एक बार फिर ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ की टीम के साथ हाथ मिलाया है। फिल्म की शूटिंग के लिए एक्टर लखनऊ पहुंच चुके हैं।

100 Years Of Dev Anand: सौवें जन्मदिन से ठीक पहले बिका देव आनंद का ऐतिहासिक बंगला, 400 करोड़ में हुआ सौदा

 


अभिनेता ने शूटिंग से पहले की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। उनकी पोस्ट में पहली तस्वीर में भगवान गणेश की पूजा की थी, जिसमें ‘भैया जी’ का क्लैपबोर्ड भी रखा था। मनोज द्वारा साझा की गई एक अन्य तस्वीर में वह अपनी टीम के साथ क्लैपरबोर्ड पकड़े नजर आ रहे हैं। मनोज ने लिखा, ‘आज ऑरेगा स्टूडियोज में एक अभिनेता और निर्माता दोनों के रूप में मेरी फिल्म भैया जी का पहला दिन है। मैं अपूर्व सिंह कार्की, विक्रम खाकर और शबाना रजा बाजपेयी के साथ काम कर रहा हूं। भैयाजी के लिए फिल्मांकन शुरू हो गया है। आपके आशीर्वाद का मतलब सब कुछ है क्योंकि हम इस सफर पर आगे बढ़ रहे हैं।’



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button