Entertainment

Atlee:शाहरुख खान के बाद अब एक और खान स्टार संग फिल्म बनाएंगे एटली? अच्छी स्क्रिप्ट का है इंतजार – Atlee Talks About Next Project Says I Am Waiting For Good Script To Get Locked To Work With Salman Khan Ranbir

एटली इन दिनों फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। एटली के निर्देशन में बनी और शाहरुख खान अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दबाकर पैसा जुटा रही है। फिल्म देखने के बाद दर्शक एटली की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। किंग खान के साथ काम करने के बाद अब एटली दूसरे खान स्टार के साथ काम करने की तैयारी में हैं। हाल ही में एक्टर ने खुद इस बात का संकेत दिया है।



हाल ही में एटली से उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर बात की गई। एटली ने कहा, ‘मैं और मेरी टीम जो कुछ करते हैं, हर कोई उसे पसंद करता है। यह अच्छी बात है। यही वजह है कि मैं देश के बड़े स्टार्स के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। मेरे ऊपर ईश्वर की कृपा है। यह उन्हीं का आशीर्वाद है कि मेरे पास अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छा आइडिया है’। 




एटली ने बताया, ‘जब से हमारे पास साथ काम करने का आइडिया था, तब से हमने साथ में ‘जवान’ में काम किया। इसके बाद शाहरुख सर ने फीडबैक दिया कि इसका विस्तार कैसे किया जा सकता है। इसे कैसे बनाया जा सकता है… पूरी फिल्म में शाहरुख सर ने काफी ज्यादा इनपुट दिए हैं। कुल मिलाकर फिल्म को शाहरुख खान सहित पूरी टीम ने और टेक्नीशियंस ने बनाया है।

Rajveer Deol: दादाजी ने एक ही बात सिखाई, ये कभी मत सोचना कि तुम एक स्टार के बेटे हो


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button