Dear Jassi:अमित राय द्वारा लिखित ‘डियर जस्सी’ ने विदेश में मचाई धूम, टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में जीता पुरस्कार – Dear Jassi Indian Film Win The Prestigious Platform Award For Best Film At Toronto International Film Festiva
डियर जस्सी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
बीते दिनों ‘ओएमजी 2’ के लिए सुर्खियां बटोर रहे अमित राय का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस बार वजह उनके द्वारा निर्देशित नहीं बल्कि लिखित फिल्म है। सिनेमा जगत में इन दिनों टोरंटो फिल्म फेस्टिवल 2023 की खूब चर्चा है और इसी महोत्सव में अमित राय द्वारा लिखित फिल्म ‘डियर जस्सी’ ने धूम मचा दी है। दरअसल, तरसेम सिंह धंधवार द्वारा निर्देशित ‘डियर जस्सी’ को टोरंटो फिल्म फेस्टिवल 2023 में बेस्ट फिल्म का प्लेटफॉर्म पुरस्कार जीता है।
टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में ‘डियर जस्सी’ की धूम
प्रसिद्ध फिल्म निर्माता तरसेम सिंह धंधवार द्वारा निर्देशित भारतीय फिल्म डियर जस्सी ने हाल ही में आयोजित 48वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म पुरस्कार जीता है। यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए गर्व का क्षण है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय फिल्म को यह सम्मान मिला है।
अमित राय ने जताया आभार
वरिष्ठ कनाडाई पत्रकार फैबियन डॉसन की पत्रकारिता पर आधारित, ‘डियर जस्सी’ अमित राय, जिन्होंने ओएमजी2 का निर्देशन किया है उनके द्वारा लिखी गई है। फिल्म में अभिनेता पाविया सिद्धू और युगम सूद मुख्य भूमिकाओं में हैं। अमित राय ने जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैंने एक हॉलीवुड फिल्म के लिए पटकथा लिखी थी, जिसने हाल ही में एक पुरस्कार जीता है। डियर जस्सी को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में चुनने के लिए टीआईएफएफ में जूरी के सर्वसम्मत निर्णय ने स्क्रिप्ट के महत्व में मेरे विश्वास को मजबूत किया है।’
टोरंटो के बाद लंदन फिल्म फेस्टिवल में जलवा दिखाएगी फिल्म
‘डियर जस्सी’ तरसेम सिंह धंधवार की भारत पर आधारित पहली कहानी है, जो एक युवा कपल की सच्ची रोमियो और जूलियट की कहानी बताती है। यह कपल एक साथ रहने के लिए बेताब हैं लेकिन समय, दूरी और पारिवारिक अपेक्षाओं के कारण अलग हो जाते हैं। टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार जीतने के बाद ‘डियर जस्सी’ इस साल अक्तूबर में बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में चमकने के लिए पूरी तरह तैयार है।