Entertainment

Sujoy Ghosh Video Interview:अपनी एक्टिंग की बात चलते ही सुजॉय हकबकाए, बोले, सर, आपने मेरी जिंदगी X@1* कर दी! – Jaane Jaan Director Sujoy Ghosh Uses Cuss Words On Question Of Acting In Film Satyanveshi As Byomkesh Bakshi

20 साल पहले फिल्म ‘झंकार बीट्स’ से बतौर फिल्म निर्देशक अपना करियर शुरू करने वाले सुजॉय घोष अब 57 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी बोलचाल अब भी जवानी के दिनों जैसी ही है। विदेशी रहस्यमयी कहानियों पर मोहित रहने वाले सुजॉय ने फिल्म ‘बदला’ एक स्पैनिश फिल्म के रीमेक के रूप में बनाई थी। इब बार उन्होंने मिस्ट्री मर्डर फिल्म ‘जाने जां’ एक जापानी उपन्यास पर बनाई है।

 



मुंबई में आमतौर पर फिल्मी सितारे उन्हीं सवालों की उम्मीद इंटरव्यू में करते हैं, जो उन्हें भाएं या फिर जो उनकी आने वाली फिल्म का प्रचार करें। लेकिन, अमर उजाला डॉट कॉम के लिए हुए एक वीडियो इंटरव्यू में सुजॉय तब चौंक गए जब उनके सामने सवाल उनके अपने अभिनय को लेकर आया। कम लोगों की ही मालूम है कि सुजॉय ने 10 साल पहले निर्देशक ऋतुपर्णो घोष की फिल्म ‘सत्यान्वेषी’ में बांग्ला साहित्य के सबसे चर्चित जासूसी किरदार ब्योमकेश बख्शी को परदे पर निभाया था। सुजॉय को शायद उम्मीद नहीं थी कि मुंबई में कोई पत्रकार उनकी इस बांग्ला फिल्म के बारे में जानता भी होगा।

 


इस बारे में सवाल सुनकर उनके मुंह से पहली प्रतिक्रिया के रूप में जो निकला वह यहां लिखने लायक नहीं है। लेकिन सुजॉय ने किसी फिल्म में अभिनय भी किया है, ये जानकर और उनकी प्रतिक्रिया देखकर इंटरव्यू में मौजूद फिल्म ‘जानेजां’ के दोनों कलाकार जयदीप अहलावत और विजय वर्मा खूब हंसे। विजय वर्मा तो खुद को संभाल ही नहीं पा रहे थे। माहौल सामान्य हुआ तो सुजॉय घोष ने ये भी कहा कि फिल्म में वह नहीं बल्कि उनका जुड़वा भाई था। फिल्म ‘सत्यान्वेषी’ बतौर निर्देशक ऋतुपर्णो घोष की आखिरी फीचर फिल्म मानी जाती है।


सुजॉय घोष का ये वीडियो इंटरव्यू आप अमर उजाला डॉट कॉम पर और अमर उजाला के फेसबुक और यूट्यूब पेजों पर बुधवार रात 9 बजे से देख सकते हैं। इस इंटरव्यू के दौरान सुजॉय ने ये भी बताया कि फिल्म ‘जाने जां’ का नाम उन्होंने फिल्म में इस्तेमाल किए गए गाने के हिसाब से नहीं रखा बल्कि ये अपने आप ही आ गया। फिल्म के ट्रेलर में करीना कपूर 1969 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंतकाम’ में अभिनेत्री हेलन पर फिल्माए गए गाने ‘आ जाने जां..’ गाते हुए दिखती है। इस गाने को मूल रूप से लता मंगेशकर ने गाया है।

 


फिल्म ‘जाने जां’ बनाने के लिए जापानी उपन्यासकार कीगो हिगाशिनो के उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ के अधिकार हासिल होने के बाद उनके पास फिल्म निर्माता का फोन आने का दिन वह अब भी नहीं भूले हैं। सुजॉय कहते हैं, ‘उस दिन वाकई मैं बहुत उत्साहित था और फिर फिल्म के लिए करीना कपूर के मिल जाने के बाद तो इस फिल्म को लेकर मेरा रोमांच अलग ही स्तर पर पहुंच गया था।’

यह भी पढ़ें-  Vidya Balan: इस बात को लेकर मां से नाराज रहती थीं विद्या बालन, अभिनेत्री ने खुद किया खुलासा

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button