फिल्मों में लीक से हटकर किरदार अदा कर अपने अभिनय का दम दिखाने वाली विद्या बालन एक वक्त पर अपनी मां से काफी नाराज रहीं। एक्ट्रेस की नाराजगी इस बात की थी कि मां उन्हें वजन कम करने और आहार का ख्याल रखने का सुझाव दिया करती थीं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान विद्या बालन ने कहा कि लोगों को अभी तक यही लगता है कि वह एक्सरसाइज नहीं करती हैं, लेकिन हकीकत ये है कि वह लगातार एक्सरसाइज करती हैं, क्योंकि यह उन्हें पसंद है।
एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में विद्या बालन ने कहा, ‘मेरी शारीरिक काया को लेकर मेरी खूब आलोचना हुई। यह मेरे लिए बिल्कुल आसान नहीं था। मैंने अपने शरीर से नफरत करते हुए एक उम्र गुजारी है। अब जाकर मैं अपने शरीर को स्वीकार कर पाई हूं। अब मुझे यह कहने की जरूरत नहीं कि यह मेरे बुरे दिन नहीं हैं। मैं बार्बी नहीं बनना चाहती।’
एक्ट्रेस ने खुलासा किया, ‘मुझे अपनी मां पर बहुत गुस्सा आता था। मैं सोचती थी कि मां मुझसे एक्सरसाइज क्यों करवाती हैं? वह मुझे इतनी जल्दी डाइटिंग क्यों करा रही हैं? शायद ऐसा इसलिए था, क्योंकि वह मेरे लिए चिंतित थी। मैं अपने शरीर से नफरत करने लगी थी और नफरत करते हुए ही बड़ी हुई। अपने शरीर के प्रति अस्वीकृति की भावना के कारण मेरे अंदर बहुत कम उम्र में हार्मोनल समस्याएं हो गईं’। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो बीते दिनों वह क्राइम थ्रिलर ‘नीयत’ में डिटेक्टिव के रोल में नजर आई थीं।
Shabana Azmi Birthday: कभी पेट्रोल पंप पर बेची कॉफी, शबाना आजमी ने संघर्ष पथ पर चलकर जीत की हासिल