Entertainment
Mission Raniganj:मिशन रानीगंज का नया गाना जलसा 2.0 हुआ रिलीज, दिखी अक्षय- परिणीति की शानदार केमिस्ट्री – Akshay Kumar Parineeti Starrer Film Mission Raniganj The Great Bharat Rescue Movie Song Jalsa 2.0 Out
जलसा 2.0
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म के दमदार टीजर के बाद अब इसका पहला गाना जलसा 2.0 रिलीज हुआ है। टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ टीजर आउट होने के बाद से ही चर्चा में है। फिल्म का टीजर काबिल-ए-तारीफ था। इसने दर्शकों के बीच एक अलग लेवल की एक्साइटमेंट बढ़ा दी।