Entertainment

Directors:अपनी ही फिल्मों में कैमियो करते दिखे ये निर्देशक, लिस्ट में एटली का नाम भी हुआ शामिल – These Film Directors Have Seen Cameos In Their Own Movies Jawan Atlee Subhash Ghai

शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। इस फिल्म में अब तक कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। फिल्म का निर्देशन मशहूर तमिल निर्देश एटली ने किया है। फिल्म के साथ इसके गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। इस फिल्म में एटली जिंदा बंदा गाने में थिरकते हुए भी नजर आ चुके हैं। इस गाने पर लोग लगातार रील्स बनाते दिख रहे हैं। एटली से पहले भी कई निर्देशक अपनी ही फिल्मों में दिख चुके हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं…

Singham Again Mahurat: ‘सिंघम अगेन’ का हुआ शुभारंभ, 12 वर्ष बाद रोहित-अजय फिर करेंगे दर्शकों के दिल पर राज



सुभाष घई

सुभाष घई बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशकों में से एक हैं। अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें शोमैन के नाम से भी पुकारा जाता है। अपनी फिल्मों के सीन में वह अक्सर कहीं न कहीं दिख ही जाते हैं।


फराह खान

कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान अब तक कई हिट फिल्में बना चुकी है। फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। फराह नेअपने निर्देशन करियर की शुरुआत शाहरुख खान के साथ फिल्म मैं हूं ना से की थी। इसके बाद उन्होंने किंग खान के साथ ओम शांति ओम बनाई थी। इस फिल्म में वह कुछ सेकेंड के लिए पर्दे पर नजर आई थीं।


यश चोपड़ा

निर्देशक यश चोपड़ा का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत अदब से लिया जाता है। अपने करियर में उन्होंने बहुत सी रोमांटिक फिल्में बनाईं। इनमें से ही एक फिल्म दिल तो पागल है भी थी। इस फिल्म में यश चोपड़ा भी नजर आए थे। फिल्म की शुरुआत में वह अपनी पत्नी के साथ स्क्रीन पर कुछ समय के लिए दिखे थे।


अनुराग बासु

अनुराग बासु हिंदी सिनेमा के प्रतिभावान निर्देशकों में से एक हैं। उन्होंने अब तक एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में बनाई हैं। हाल ही में उनकी फिल्म लूडो आई थी, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इस फिल्म में अनुराग खुद भी कैमियो करते हुए दिखे थे। फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर प्रसंशा हुई थी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button