Diamond League Javelin Live :एक और स्वर्ण पर नीरज चोपड़ा की नजर, डायमंड लीग में खिताब बचाने की चुनौती – Diamond League Final 2023 Javelin Throw Live Neeraj Chopra Javelin Throw Eugene Updates
नीरज चोपड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के सुपरस्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा प्रतिष्ठित डायमंड लीग के फाइनल में अपने खिताब की रक्षा के लिए उतरेंगे। 25 वर्षीय नीरज ने पिछले साल डायमंड लीग में स्वर्ण पदक जीता था। इस सीजन उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने पिछले महीने पहली बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता था। यदि नीरज शनिवार (16 सितंबर) को स्वर्ण जीत लेते हैं तो वह डायमंड लीग खिताब का बचाव करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
डायमंड लीग के फाइनल में पहुंचने के लिए एथलीट्स को डायमंड लीग के ही चार अलग-अलग चरणों में खेलना होता है। सभी को मिलाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सात एथलीट्स डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालिफाई करते हैं। इनमें से नीरज ने तीन कॉम्पिटीशन खेले और 23 पॉइंट लेकर वह शीर्ष तीन में जगह बनाने में कामयाब रहे।
इस नीरज का डायमंड लीग के चरणों में कैसा रहा प्रदर्शन
नीरज ने इस साल दोहा डायमंड लीग में उन्होंने 88.67 मीटर दूर भाला फेंका था, जबकि लुसान डायमंड लीग में वह 87.66 मीटर के साथ जीते थे। ज्यूरिख डायमंड लीग में 85.71 के बेस्ट अटेम्प्ट के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।