Entertainment

Zeenat Aman:जीनत अमान ने युवाओं को दी रिश्ता निभाने की सलाह, शारीरिक संबंध बनाने पर कही यह बात – Zeenat Aman Gave Dating Advice To The Youth Said Should Just Hold On To Their Physical Selves

Zeenat Aman gave dating advice to the youth said should just hold on to their physical selves

Zeenat Aman
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान सोशल मीडिया से कुछ महीनों पहले ही जुड़ी हैं। सोशल मीडिया पर जीनत की एक नई फैन लिस्ट तैयार हो गई है, जो उस वक्त शायद नहीं थे जब जीनत अमान बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा बिखेर रही थीं। उनके स्टारडम को हर कोई बखूबी जानता है। हाल ही में जीनत अमान ने जब एक शो में कुछ डेटिंग टिप्स दीं, तो लोगों को वाकई बहुत अच्छा लगा।

Waheeda Rehman: वहीदा रहमान ने इस शख्स को दिया ‘गाइड’ फिल्म करने का श्रेय, बोलीं- निर्देशक नहीं करते थे पसंद

युवाओं को रिश्ता निभाने की दी सलाह

जीनत अमान ने स्वाइप राइड के एक एपिसोड में कहा, हर रिश्ते का आधार बातचीत होना चाहिए। उन्होंने आज की पीड़ी को सीख देते हुए कहा कि बेड पर जाने से पहले यानी कि अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले थोड़ा इंतजार करना चाहिए। जीनत ने आगे कहा, ‘मुझे इस बात का दुख है, मगर मुझे ऐसा लगता है कि शारीरिक संबंध बनाने से पहले थोड़ा इंतजार करना चाहिए और खुद पर नियंत्रण बनाए रखना चाहिए। पहले एक-दूसरे का इंतजार करें, क्योंकि यह बहुत ही अनमोल रिश्ता होता है। इसे ऐसे ही मत जाने दें।’

Nana Patekar: ‘बाजीराव मस्तानी’ का गाना सुन आग बबूला हो गए थे नाना पाटेकर, संजय लीला भंसाली को लगाई थी फटकार

‘हर महिला को होना चाहिए आत्मनिर्भर’

दिग्गज अदाकारा ने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं को पहले आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहिए। उन्होंने बताया कि वह 17 साल की उम्र से पैसे कमा रही हैं और कभी भी वह किसी पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं रहीं। जीनत ने कहा, ‘हर महिला को आत्मविश्वासी होना चाहिए, खुद को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना चाहिए, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाता है, ताकि वह खुद से अपने लिए हर फैसला ले सकें।

Bambai Meri Jaan Review: दाऊद की इमेज सुधारती चौंकाने वाली वेब सीरीज, अविनाश, मेनन और निवेदिता का यादगार अभिनय

बताया आर्थिक स्वतंत्रता का अर्थ

आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने का मतलब सिर्फ पैसा नहीं होता है। इससे आप दूसरों पर निर्भर नहीं रहते और अपनी शर्तों पर जीवन जीने की आजादी मिलती है। साथ ही यह खुद को बेहतर बनाने का एक तरीका है।’

Jawan Success Meet: मेरी हर फिल्म ईद जैसी है, जन्माष्टमी पर ‘जवान’ लाए, क्रिसमस पर लाएंगे ‘डंकी’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button