Entertainment

Akshay Kumar:इंजीनियर्स डे पर अक्षय ने साझा की जसवंत गिल की तस्वीर, फिल्म में अपने रोल को लेकर कही यह बात – Mission Raniganj Star Akshay Kumar Drops Pic Of Jaswant Singh Gill On Engineers Day Says I Could Never Imagine

इंडस्ट्री में लगातार आधा दर्जन फ्लॉप फिल्में दे चुके अक्षय कुमार के करियर के लिए बीते महीने रिलीज हुई फिल्म ‘ओएमजी 2’ किसी संजीवनी से कम नहीं है। अक्षय कुमार का सिनेमा करने में यकीन कम ही रहा है, वह बस अच्छे प्रोजेक्ट करते हैं। अब हाल ही में, अक्षय कुमार ने  इंजीनियर्स डे पर अपनी फिल्म मिशन रानीगंज से जसवंत कुमार की तस्वीर साझा की है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।



अक्षय कुमार हर साल लगभग चार से पांच फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। ओएमजी 2 की भारी सफलता के बाद अभिनेता अब ‘मिशन रानीगंज’ की रिलीज के लिए तैयार हो रहे हैं। यह फिल्म इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1989 के रानीगंज कोयला क्षेत्र आपदा के दौरान 60 से अधिक खनिकों को बचाया था।

 

Vidya Balan: बॉडी शेमिंग की शिकार हुई थीं विद्या, वजन पर मिली टिप्पणी सुन फुट-फुट कर रोने लगी थीं अभिनेत्री

 


आज 15 सितंबर को अक्षय कुमार ने इंजीनियर्स डे के मौके पर इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। अभिनेता ने लिखा कि वह इंजीनियर बनने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे, लेकिन उन्हें अपनी आगामी फिल्म मिशन रानीगंज में एक इंजीनियर की भूमिका निभाने का मौका मिला। 



अक्षय की आगामी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला और राजेश शर्मा मुख्य भूमिका में शामिल हैं। यह फिल्म 6 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस भी अक्षय की इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button