Sports
Asian Games:एशियाड में कई खेलों पर रहेगी नजरें, चेस-क्रिकेट की वापसी, ई-स्पोर्ट्स-ब्रेकडांसिंग करेंगे डेब्यू – Asian Games 2023: Eyes On Many Sports In Asiad, Chess-cricket Will Return, E-sports, Breakdancing Debut
एशियन गेम्स को स्थगित कर दिया गया है
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एशियाई खेलों के शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ये खेल पिछले साल आयोजित होने थे, लेकिन कोराेना के चलते इनका आयोजन इस साल चीन के होंगझाेऊ शहर में 23 सितंबर से होगा। हालांकि, एशियाड में कई ऐसे खेल हैं जिस पर सभी की निगाहें रहेंगे। ई-स्पोर्ट्स और ब्रेकडांसिंग इन खेलों में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, शतरंज और क्रिकेट की वापसी हो रही है।