Sports
Hong Kong Open:त्रिसा और गायत्री प्री क्वार्टर में बाहर, तनीषा और अश्विनी पोनप्पा भी हारीं – Hong Kong Open: Trisa And Gayatri Out In Pre-quarters, Tanisha And Ashwini Ponnappa Also Lost
त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल में दोनों जोड़ियों के हारने के साथ ही हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को सातवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की अप्रियानी राहायू और सिति फाडिया सिल्वा रानाधंती ने 36 मिनट में 21-8, 21-14 से हराया। इसके बाद गैरवरीय तनीषा क्रेस्टो और अश्विनी पोनप्पा को शीर्ष वरीय जापान के मायु मत्सुयामा और वाकाना नागाहार ने 38 मिनट में 21-18, 21- 7 से मात दी।