Entertainment

Mothers Of Srk:ऋद्धि से पहले शाहरुख से छोटी ये अभिनेत्री भी बनी उनकी ‘मां’, जानिए 10 ‘मांओं’ से उम्र का फासला – 10 Female Actors Who Played Mother Of Shah Rukh Khan Jawan Riddhi Dogra Kirron Kher Reema Lagoo Jaya Bachchan

हिंदी सिनेमा के किंग शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है।  इस फिल्म के जरिए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई, गरीबों के हित की बात और किसानों की आत्महत्या जैसे मुद्दों को उठाया गया है जिन्हें दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। बाप-बेटे की भूमिका में शाहरुख खान की जबर्दस्त अदाकारी देखने को मिल रही है। तो, वहीं फिल्म में विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, नयनतारा, रिद्धि डोगरा, सान्या मल्होत्रा और बाकी लेडी गैंग की भी खूब तारीफें हो रही हैं। इस फिल्म में उन रिद्धि डोगरा ने शाहरुख खान की दूसरी मां का किरदार निभाया है जो उम्र में उनसे 21 साल छोटी हैं। आइए जानते हैं शाहरुख खान और उन 10 अदाकाराओं की उम्र के फासले के बारे मे जो बड़े परदे पर उनकी मां बन चुकी हैं…



ऋद्धि डोगरा (जवान) 

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। वैसे तो इस फिल्म में निभाने वाले हर कलाकार ने अपनी परफॉर्मेंस से सबका ध्यान अपनी ओर खीचा है, लेकिन इस फिल्म का एक खास किरदार कावेरी है जो इन दिनों खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।  60 साल की उम्र वाली यह भूमिका अभिनेत्री ऋद्धि डोगरा ने निभाई है, जो असल में महज 39 की हैं। इस फिल्म में रिद्धि डोगरा ने शाहरुख खान के किरदार आजाद की दूसरी मां कावेरी का किरदार निभाया है। फिल्म में वह आजादी की असली मां की मौत के बाद उनकी परवरिश करती हैं। ऋद्धि असल मे अभिनेता शाहरुख खान से उम्र मे 19 साल छोटी हैं।


शीबा चड्ढा (जीरो) 

फिल्म ‘जीरो’ में शीबा चड्ढा ने शाहरुख खान की मां बीना सिंह की भूमिका निभाई है।  शाहरुख खान ने इस फिल्म बौने बउआ की भूमिका में हैं। छोटे कद की वजह से बउआ सिंह को शादी के लिए कोई लड़की नहीं मिलती है लेकिन जब बउआ की मुलाकात सेलेब्रल पाल्सी से पीड़ित लड़की आफिया से होती है तो दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं, लेकिन पांच महीने के बाद ही बउआ उसे छोड़कर चला आता है। आफिया उसकी तलाश में आती है तो बउआ के माता पिता उसकी शादी तय कर देते हैं। लेकिन शादी के दिन के दिन उसका दोस्त बताता है कि उसे एक नृत्य प्रतियोगिता के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, जहां पर उसने पहले आवेदन किया था और विजेता को बॉलीवुड अभिनेत्री बबीता से मिलने का मौका मिलेगा।  इस फिल्म में बऊआ की मां बीना सिंह की भूमिका निभा निभाने वाली शीबा चड्ढा असल में शाहरुख खान से उम्र में आठ साल छोटी हैं। शीबा चड्ढा फिल्म ‘रईस’ में भी शाहरुख खान की मां की भूमिका निभा चुकी हैं।


जरीना वहाब (माय नेम इज खान) 

फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में अभिनेत्री जरीना वहाब ने शाहरुख खान की मां रजिया खान की भूमिका निभाई थी। फिल्म में शाहरुख खान की भूमिका रिजवान खान की है जो अपनी मां और भाई के साथ मुंबई में बोरीवली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में पला बढ़ा है। फिल्म की कहानी 9/11 की घटना के बाद होने वाली बातों के इर्द-गिर्द घूमती है जहां रिजवान के मुस्लिम होने पर उसके साथ भेदभाव किया जाता है। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान की मां की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री जरीना वहाब उम्र में शाहरुख खान से सिर्फ छह साल बड़ी हैं।


किरण खेर (ओम शांति ओम) 

फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में भी शाहरुख खान ने दोहरी भूमिका निभाई है। इस फिल्म में शाहरुख खान ने ओम प्रकाश मखीजा और ओम कपूर की भूमिका निभाई थी। ओम प्रकाश मखीजा के रूप में शाहरुख खान जूनियर आर्टिस्ट की भूमिका में नजर आए जो अपनी विधवा मां बेला मखीजा और अपने करीबी दोस्त पप्पू के साथ मुंबई की एक छोटी सी चाल में रहता है। किरण खेर उम्र में शाहरुख खान से 13 साल बड़ी हैं। किरण खेर फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘मैं हूं ना’ में भी शाहरुख खान की मां की भूमिका निभा चुकी हैं। 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button