इस महीने रिलीज हुई हंसल मेहता की वेब सीरीज ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ खूब पसंद की गई है। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित यह सीरीज संजय सिंह की किताब ‘रिपोर्टर की कहानी’ पर आधारित है। इस सीरीज के जरिए स्टांप पेपर घोटाले के मास्टरमाइंड अब्दुल करीम तेलगी की कहानी दिखाई गई है। तेलगी के 30,000 करोड़ रुपये के स्टांप पेपर घोटाले ने पूरे भारत और पूरी अर्थव्यवस्था को हिला डाला था। वैसे हंसल मेहता से पहले महेश भट्ट ने भी तेलगी पर फिल्म बनाने की योजना बनाई थी। इसका खुलासा संजय सिंह ने किया है।
संजय सिंह ने जवाब में कहा था, ‘भट्ट साहब! मैं तेलगी स्कैम पर किताब लिख रहा हूं। इसमें काफी डिटेल्स हैं। क्या आप बता सकते हैं कि आपको किस तरह की जानकारी चाहिए? मैं आपको सभी जानकारी दूंगा।’ इसके बाद महेश भट्ट ने कहा था कि आपने जो भी कुछ लिखा है, वह ईमेल कर दें। दो-तीन दिन बाद महेश भट्ट का दोबारा फोन आया।
संजय सिंह से कहा, ‘ महेश भट्ट ने फिर फोन करके कहा मैं आपकी किताब पर आधारित फिल्म बनाना चाहता हूं। यह एक फैक्ट-फिक्शन फिल्म होगी। तीन दिन बाद मीटिंग के लिए महेश भट्ट का कॉल आया। मुझे बताया गया कि पूजा भट्ट निर्देशन करेंगी और नीलेस मिश्रा स्क्रीनप्ले का जिम्मा संभालेंगे। इरफान खान लीड रोल करेंगे। साथ ही मनोज बाजपेयी और अजय देवगन के नाम पर भी बात हुई’। बात हंसल मेहता की ‘स्कैम 2003’ की करें तो यह सोनी लिव पर एक सिंतबर को रिलीज हुई है। इसमें गगन देव रियार , सना अमीन शेख , मुकेश तिवारी , तलत अजीज , भरत जाधव और शाद रंधावा जैसे सितारे नजर आए हैं।
Jawan: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर जवान बनाएगा नए निशान, इतने करोड़ में बिके शाहरुख की फिल्म के राइट्स