Dunki:2023 में रिलीज नहीं होगी शाहरुख खान की ‘डंकी’! राजकुमार हिरानी की फिल्म पर आया बड़ा अपडेट – Dunki Shah Rukh Khan Jawan Actor Film With Rajkumar Hirani Taapsee Pannu Postponed Till 2024 Reports
राजकुमार हिरानी, शाहरुख खान
– फोटो : social media
विस्तार
शाहरुख खान ने ‘पठान’ के साथ चार साल बाद फिल्मों में शानदार वापसी की थी। ‘पठान’ के बाद, शाहरुख खान की इस साल की दूसरी फिल्म जवान ने भी रिलीज होते ही धूम मचा दी है। फैंस के बीच अभिनेता की फिल्म देखने का जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ने की राह पर है। अब किंग खान के फैंस उनकी इस साल दस्तक देने वाली तीसरी फिल्म ‘डंकी’ के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हमारे पास उन फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, अगर एक रिपोर्ट की मानें तो ‘डंकी’ 2023 में रिलीज नहीं हो सकेगी।
टाली जाएगी ‘डंकी’ की रिलीज?
पहले योजना बनाई गई थी कि शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘डंकी’ के साथ साल का धमाकेदार अंत करेंगे। लेकिन अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ‘डंकी’ के मेकर्स असमंजस में हैं कि उन्हें इस साल शाहरुख खान की तीसरी फिल्म रिलीज करनी चाहिए या नहीं। रिपोर्ट में शाहरुख से करीबी तौर पर जुड़े एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि,’मेरा मानना है कि वे डंकी को अगले साल की शुरुआत में ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं।’
अगले साल नहीं होगी एक भी फिल्म रिलीज
वह आगे बोले,’इस साल शाहरुख की पठान और जवान दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं। तीसरी फिल्म लाना कोई समझदारी नहीं है। कुछ महीनों तक इंतजार करना बेहतर है, और शाहरुख के फैंस को दोहरी सफलताओं का मजा लेने के लिए कुछ समय देना चाहिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पठान और जवान को अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है। इसका मतलब है कि शाहरुख खान का बुखार साल के अंत तक बना रहेगा।’ सूत्र ने आगे बताया कि अगर डंकी इस साल रिलीज़ होती है, तो 2024 में अभिनेता एक भी फिल्म रिलीज नहीं कर पाएंगे।
पहली बार साथ काम करेंगे किंग खान और राजकुमार हिरानी
शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई ‘जवान’ के बारे में बात करें तो फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘जवान’ अभी तक 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 350 करोड़ रुपये के आसपास कमा चुकी है। वहीं ‘डंकी’ के बारे में बात करें तो शाहरुख खान की आने वाली फिल्म राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और अभिजात जोशी द्वारा लिखित है। यह पहली फिल्म होगी जिसमें शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी साथ काम करते नजर आएंगे। फिल्म में किंग खान के साथ तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं।