Entertainment

Fighter:’फाइटर’ के शूटिंग सेट से ऋतिक रोशन का नया लुक वायरल, तस्वीर देख उत्साहित हो उठे फैंस – Fighter Hrithik Roshan New Look From Sets Of Siddharth Anand Film Goes Viral Fans Got Excited

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ अपनी एलान के बाद से ही सुर्खियों में है। फिल्म से जुड़ा हर एक अपडेट हेडलाइंस का हिस्सा बन रहा है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस मूवी में पहली दफा दीपिका और ऋतिक को एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते देखा जाएगा। ‘फाइटर’ को भारत की पहली हवाई एक्शन फिल्म बताया जा रहा है। वहीं, अब इस मूवी से ऋतिक का नया लुक वायरल हो गया है, जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो उठे हैं। 



ऋतिक रोशन को हाल ही में मुंबई में उनकी आगामी फिल्म ‘फाइटर’ के लिए एक नए लुक में देखा गया। फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता नीली शर्ट और मैचिंग पैंट पहने नजर आए। ग्रीक गॉड की बॉडी और परफेक्ट स्टाइल देख फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ‘फाइटर’ की टीम अंधेरी के यशराज स्टूडियो में है, जहां वे फिल्म के बड़े हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन और अनिल कपूर को फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करने के बाद स्टूडियो से बाहर निकलते देखा गया था। 


‘फाइटर’ से जुड़े ऋतिक रोशन के लुक की तस्वीर जैसे ही सामने आई, तुरंत ट्विटर पर ऋतिक रोशन और ‘फाइटर’ ट्रेंड करने लगा। बॉलीवुड सुपरस्टार दीपिका पादुकोण को हाल ही में करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख के साथ एक डांस नंबर के लिए रिहर्सल करते हुए देखा गया। तीनों सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म ‘फाइटर’ पर एक साथ काम कर रहे हैं। रिहर्सल एक हाई-ऑक्टेन डांस नंबर के लिए था, जिसका नेतृत्व दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन करेंगे। इस गाने को विशाल और शेखर ने कंपोज किया है। साथ ही इसे बॉस्को सीजर के जरिए कोरियोग्राफ किया जा रहा है। 

Arti Singh: पैनिक अटैक से जूझ रही हैं बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह, एक्ट्रेस ने किया खुलासा


फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग अपने आखिरी चरण में है। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्टूबर महीने में मूवी की शूटिंग पूरी हो जाएगी। क्रू दो गानों की शूटिंग के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्थान पर भी जाएगा, जिसमें एक प्रेम गीत होगा और दूसरा एक मजेदार डांस नंबर। साथ ही, फिल्म का एक बड़ा हिस्सा, जिसमें एक्शन सीक्वेंस और हवाई शॉट्स शामिल हैं, पहले से ही पोस्ट-प्रोडक्शन में हैं क्योंकि निर्देशक सिद्धार्थ आनंद टीम को अपना काम पूरा करने और जनवरी रिलीज के लिए समय पर शॉट्स देने के लिए पर्याप्त समय देना चाहते हैं।

Shahid Kapoor: पांच साल बाद संजय लीला भंसाली के साथ काम करने को तैयार शाहिद, मसाला एंटरटेनर में आएंगे नजर?



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button