Entertainment
Birbal:नहीं रहे वरिष्ठ अभिनेता बीरबल, चार बंगला स्थित आवास पर ली अंतिम सांस – Bollywood Senior Actor Birbal Passed Away He Breathed His Last At His Residence In Four Bungalows
बीरबल
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
वरिष्ठ अभिनेता बीरबल का निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के अंधेरी वेस्ट के चार बंगला स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। वह 85 वर्ष के थे। उनका असली नाम सतेंद्र कुमार खोसला था। वह परिवार में अपने सभी भाई-बहनों में सबसे बड़े थे।