Nana Patekar:’उनको लगता है हम बहुत पुराने हो गए हैं’, ‘वेलकम टू द जंगल’ में न होने पर नाना पाटेकर की दो टूक – Nana Patekar Talks About Not Being Part Of Akshay Welcome To The Jungle At The Vaccine War Trailer Launch
नाना पाटेकर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जिस दिन से ‘वेलकम 3’ का एलान हुआ है उसी दिन से सभी इसकी स्टार कास्ट की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। सभी को एक बार फिर से उदय और मजनू की जोड़ी को पर्दे पर धमाल मचाते देखने की इच्छा थी। लेकिन झटका तब लगा जब खुलासा हुआ कि इस बार नाना पाटेकर और अनिल कपूर फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। सभी को जहां इस खबर को सुनकर झटका लगा था, वहीं अब ‘वेलकम’ में उदय शेट्टी का किरदार निभाने वाले नाना पाटेकर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया।
उन्हें लगता है मैं बूढ़ा हो गया हूं…
नाना पाटेकर बड़े पर्दे पर विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ से वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नाना पाटेकर ने खुलासा किया कि उन्हें ‘वेलकम’ की तीसरी किस्त, ‘वेलकम टू द जंगल’ के लिए संपर्क नहीं किया गया था। नाना पाटेकर ने कहा, ‘मैं उसका हिस्सा नहीं हूं, शायद उन्हें लगता है कि हम बहुत पुराने हो गए हैं।’ अभिनेता ने अपने साथ मंच पर बैठे निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘उन्हें नहीं लगता कि मैं इतना बूढ़ा हो गया हूं, इसलिए उन्होंने मुझे अपनी फिल्म में लिया। यह इतना आसान है।’
कमबैक पर बोले नाना पाटेकर
नाना पाटेकर ने इस इवेंट में अपनी वापसी के बारे में भी खुलकर बात की और कहा, ‘मेरे लिए इंडस्ट्री कभी बंद नहीं हुई थी। इंडस्ट्री आपके लिए अपने दरवाजे कभी बंद नहीं करती। यदि आप अच्छा काम करना चाहते हैं, तो वे आपके पास आएंगे और आपसे पूछेंगे। आपको यह तय करना होगा कि आप यह कर सकते हैं या नहीं, आप यह करना चाहते हैं या नहीं। मुझे लगता है कि यह मेरा पहला और आखिरी मौका है। हर किसी को काम मिलता है, यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे करना चाहते हैं या नहीं।’
वैक्सीन वॉर में यह किरदार निभाएंगे नाना पाटेकर
नाना पाटेकर विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म महामारी के दौरान कोविड-19 वैक्सीन बनाने की दौड़ में भारत के योगदान के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अनुपम खेर, सप्तमी गौड़ा, पल्लवी जोशी, राइमा सेन, निवेदिता भट्टाचार्य जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 28 सितंबर, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।